Type Here to Get Search Results !

आदिवासी के फर्जी जाति प्रमाण पत्र से नियुक्त आईएएस आनंद मसीह और उन्हें संरक्षण देने वाले के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही हो

आदिवासी के फर्जी जाति प्रमाण पत्र से नियुक्त आईएएस आनंद मसीह और उन्हें  संरक्षण देने वाले के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही  हो 


छत्तीसगढ़। गोंडवाना समय।   
   

आदिवासी  बाहुल्य छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवा कर शासकीय पदों पर नियुक्ति, पदोन्नति, सेवानिवृत्ति पेंशन प्राप्त करना या राजनीतिक पद पंच, सरपंच जनप्रतिनिधि के महत्वपूर्ण  पदों पर कब्जा करना आदिवासियों के जमीन को कब्जा करना बहुत आसान हो गया है। इसमें तत्काल रोक लगाने के लिये निम्न कार्यवाही तत्काल करने की आवश्यकता है। 

आनंद मसीह आईएएस को पदोन्नति,  सेवानिवृत्ति, पेंशन का लाभ नहीं दिया जाये 

फर्जी, गलत जाति प्रमाण पत्र  धारक श्री आनंद मसीह आईएएस के विरुद्ध तत्काल हाईकोर्ट में केविएट दायर करने, तत्काल एफआईआर दर्ज करने, नौकरी से बर्खास्त करने, धारा  420, 467, 468, 471, 120 बी, आईपीसी तथा  सामाजिक प्रस्थिति अधिनियम, नियम 2013 के धारा 10, 11, 12, 13, 18  के अनुसार तत्काल कार्यवाही किया जाय और इस  कार्य को करने हेतु सक्षम अधिकारी को प्राधिकृत करने,उनका उत्तरदायित्व निर्धारित  करने तत्काल आदेश, निर्देश जारी किया जाय। फर्जी ,गलत जाति प्रमाण पत्र धारी  श्री आनंद मसीह आईएएस को पदोन्नति,  सेवानिवृत्ति, पेंशन का लाभ नहीं दिया जाये।

तत्काल एफआईआर, केविएट दायर करने, विभागीय जांच करने का कार्य किया जाये 

फर्जी, गलत जाति प्रमाण पत्र प्रमाणित होने पर प्रमाण पत्र धारी और उसे बनाने, बनाने में सहयोग करने वाले के विरुद्ध तत्काल एफआईआर, केविएट दायर करने, विभागीय जांच करने का कार्य छानबीन समिित द्वारा ही  सुनिश्चित कराया जाये। उच्च न्यायालय में स्टे मिलने पर स्टे को तत्काल हटाने विशेष वरिष्ठ विशेषज्ञ वकील नियुक्त किया जाये। जिसकी निगरानी अनुसूचित जनजाति वर्ग के वरिष्ट विधि अधिकारियों,विधि विशेषज्ञों की समिति से ही  कराया  जाय क स्टे मिलने  पर तत्काल हाईकोर्ट में अपील, सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी ,अपील आदि के लिए तत्काल याचिका लगायी जाय।जांच एवं कार्यवाही में विलंब करने वाले अधिकारियों  को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग श्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, सचिव  डीओपीटी भारत सरकार दिल्ली, मुख्य सचिव  छ.ग. शासन मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर, सचिव प्रशासन विभाग, सचिव आरक्षण प्रकोष्ठ, सचिव आदिम जाति कल्याण विभाग को अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष आर एन ध्रुव द्वारा की गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.