कमल नाथ के उड़ेपानी आगमन पर सर्वप्रथम सेवा दल द्वारा दिया जायेगा गार्ड आफ आॅनर
7 मई को कमल नाथ का सिवनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम उड़ेपानी में होगा आगमन
सिवनी। गोंडवाना समय।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ सिवनी विधानसभा क्षेत्र के उड़ेपानी में ठीक 9:30 बजे आगमन हो रहा है। इस मौके पर हैलीपैड जाकर कांग्रेस सेवा दल की टीम गार्ड आॅफ आॅनर देगी। तत्पश्चात् सेवादल, यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष एवं सभी मोर्चा संगठनों के जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष, बीएलओ से मीटिंग करेंगे।
सेवा दल के जिला व ब्लॉक पदाधिकारियों से यूनिफार्म में पहुंचने की किया अपील
वहीं मीटिंग के पश्चात आम सभा को संबोधित करेंगे। सेवादल के जिला अध्यक्ष मुबारक खान ने सभी जिले वासियों से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में श्री कमलनाथ के कार्यक्रम में पहुंचे। सेवादल के सभी ब्लॉक अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारियों से सेवा दल के यूनिफॉर्म में कार्यक्रम में स्थल में श्री कमल नाथ के आगमन के पूर्व पहुंचने की अपील किया है।