Type Here to Get Search Results !

कोयावंशियो के जन्मदाता सल्ला गांगरा फड़ापेन की प्रतिमा की ग्राम-बादीपुरा बड़ादेव ठाना में हुई स्थापना

कोयावंशियो के जन्मदाता सल्ला गांगरा फड़ापेन की प्रतिमा की ग्राम-बादीपुरा बड़ादेव ठाना में हुई स्थापना

बादीपुरा/तेंदूखेड़ा/दमोह। गोंडवाना समय। 

ग्राम-बादीपुरा बड़ादेव ठाना में कोयावंशियो के जन्मदाता सल्ला गांगरा फड़ापेन की प्रतिमा की हुई स्थापना एवं जन प्रतिनिधियों ने सड़क, बाउंड्रीवाल ,व चबूतरा निर्माण कार्य कराने की घोषणा की है।
            


दिनांक 24 मई 2023 स्थान ग्राम बादीपुरा विखं तेन्दूखेड़ा जिला-दमोह मप्र में नव निर्मित ठाना (मंदिर) में कोयावंशियो के जन्मदाता सल्ला गांगरा फड़ापेन की प्रतिमा स्थापित हुई। सर्व प्रथम पांच कन्याओं सहित भुमका एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बबीता सिंह पोर्ते सुबह 5 बजे मां नर्मदा जी के तट पर भेड़ाघाट पहुंचकर मां नर्मदा का जल भरकर उन्हें इस पवित्र कार्य को सफल बनाने हेतु सादर आमंत्रित करते हुए सम्मान सहित उन्हें कार्य स्थल पर लाया गया। 

देवशक्तियों से भेंट कराने रथ, कलश यात्रा पूरे गांव में निकाली गई 


इसके बाद प्रकृति सल्ला गांगरा फड़ापेन महा शक्ति को रथ में विराजित करके भुमका एवं राजा रानी के प्रतीक स्वरूप श्रीमती बबीता सिंह/कौशल सिंह पोर्ते को प्रकृति सल्ला गांगरा फड़ापेन शक्ति की सेवा हेतु नियुक्त कर रथ में बैठाया गया और गांव के समस्त देवशक्तियों से भेंट कराने हेतु धूम धाम से बाजे गाजे के साथ रथ, कलश यात्रा पूरे गांव में निकाली गई। जिसमें सर्व समाज के हजारों लोगों ने पूर्ण श्रद्धा भक्ति भाव से जगह जगह पूजा पाठ, व स्वागत अभिनंदन किया । तत्पश्चात प्रकृति शक्ति सल्ला गांगरा फड़ापेन की विशेष गोगों पूजा पाठ करके पांच जोड़ा राजा रानी व भुमकाओं ने प्रतिमा स्थापित की। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कौशल सिंह पोर्ते प्रदेश सह सचिव ने की 


अतिथियों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, नशामुक्त समाज का निर्माण करने व अन्य सामाजिक कुरीतियो को समाप्त करने जैसे अनेक विषयों पर उदबोधन दिया। इसके बाद विशाल भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जबलपुर, नरसिंहपुर, सागर, दमोह के धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक जनप्रतिनिधियों सहित हजारों लोग सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कौशल सिंह पोर्ते प्रदेश सह सचिव ने की।

सड़क, बाउंड्रीवाल ,व चबूतरा निर्माण कार्य कराने की घोषणा की 


कार्यक्रम में मुख्यातिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री गौरव पटेल ने ठाना स्थल तक रोड एवं ठाना परिसर में बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य कराने की घोषणा की और आगामी बजट में सामुदायिक भवन निर्माण कराने का भी आश्वासन दिया। वहीं विशिष्ट अतिथि तुलाराम यादव अध्यक्ष जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा ने अपनी निधि से चबूतरा निर्माण कार्य कराने की घोषणा की।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विशेष रूप से ये रहे मौजूद 

इस अवसर पर आमंत्रित अतिथि पूर्व मंत्री दशरथ सिंह लोधी, पूर्व विधायक प्रताप सिंह लोधी, श्रीमती रजनी ठाकुर जिला पंचायत सदस्य जबेरा, श्रीमती बबीता सिंह/कौशल सिंह पोर्ते जिला पंचायत सदस्य इमलीडोल, श्रीमती साधना/सत्येन्द्र सिंह ठाकुर जनपद सदस्य धनगौर, संतोष पाल जनपद सदस्य बम्हौरी पांजी, जय सिंह कड़ोपा जनपद सदस्य गुबरा जबेरा, भुुमका कोमल शाह चुनेटिया माता बंकागढ, नारायण सिंह मरावी जिलाध्यक्ष भुमका संघ,अनरत सिंह एडाली जिलाध्यक्ष युवाप्रकोष्ठ दमोह, महेंद्र सिंह मरकाम सचिव, बृजेश शाह परस्ते भुमका, रघुवीर सिंह मरावी भुमका, कडोरी सिंह धुर्वे भुमका, बब्लू सिंह मरावी भुमका, शीतल शाह धुर्वे भुमका, श्रीकांत सिंह पोर्ते महामंत्री जयस, प्रकाश सिंह धुर्वे सरपंच मुडेरी जबेरा, डेलन सिंह धुर्वे पूर्व सरपंच कल्हेरा, द्वारका सिंह ठाकुर सरपंच धनगौर, योगेन्द्र सिंह तेकाम सरपंच जामुन, हल्ले पहलवान पूर्व सरपंच, लिज्जम सिंह ठाकुर, देवेंद्र जैन सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत बादीपुरा सहित हजारों लोगो की उपस्थिति रही। समापन अवसर पर श्री पूरन सिंह परस्ते उपाध्यक्ष जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा ने उपस्थित अतिथियों एवं जनसमुदाय का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.