मुख्यमंत्री ब्याज माफी योजना की समीक्षा करने भोपाल से सिवनी पहुँचे संयुक्त आयुक्त सहकारिता
मुख्यमंत्री ब्याज माफी योजना में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति में आने वाली बाधाओं के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए
सिवनी। गोंडवाना समय।
मुख्यमंत्री ब्याज माफी योजना का कार्य प्रदेश सहित सिवनी जिले में भी काफी तेजी से चल रहा है। सहकारी समितियों का पूरा स्टॉफ अपने सारे कार्य छोड़कर ग्राम ग्राम जाकर किसानों को खोज खोजकर फॉर्म भरवाने की कार्यवाही करवाने में व्यस्त है। जिससे अधिक से अधिक किसान मुख्यमंत्री ब्याज माफी योजना से लाभान्वित हो सकें।
57 पैक्स समितियों के शासकीय/अशासकीय प्रशासको की बैठक लेकर दिये निर्देश
इस योजना की समीक्षा करने बीते दिवस 27 मई को शाम 4:00 बजे भोपाल से संयुक्त आयुक्त सहकारिता श्री अभय खरे मुख्यालय जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मुख्यालय सिवनी पहुँचे। जहाँ उन्होंने मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना की समीक्षा करते हुए 57 पैक्स समितियों के शासकीय/अशासकीय प्रशासको की बैठक लेकर मुख्यमंत्री ब्याज माफी योजना में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति में आने वाली बाधाओं के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त सहकारिता जबलपुर पी.के सिद्धार्थ, प्रभारी उपायुक्त अंजुली धुर्वे तथा प्रभारी महाप्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक तुलसी प्रसाद बघेल सहित बैंक एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।