कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव से जिला पंचायत अध्यक्ष ने की मुलाकात
जिले के विकास के साथ विभागीय भ्रष्टाचार से भी अवगत कराया
सिवनी। गोंडवाना समय।
मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री पीडब्ल्यूडी श्री गोपाल भार्गव के 13 अप्रैल 2023 दिन गुरूवार को सिवनी आगमन के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती मुकेश डेहरिया ने सौजन्य भेंट कर पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
केबीनेट मंत्री श्री गोपाल भार्गव से जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिला पंचायत से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की इसके साथ ही जिले में आ रही महत्वपूर्ण समस्याओं से अवगत कराया। प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने आश्वासन दिलाया कि जल्द से जल्द जिले की समस्याओं को आपके माध्यम से निराकृत कर लिया जाएगा।
ज्ञात हो विकास की ओर अग्रसर जिला पंचायत अध्यक्ष ने गर्मी का मौसम देखते हुए जिले में सूखा प्रभावित इलाकों एवं पेयजल की समस्याओं हेतु प्रमुखता से अपनी बात रखी। इसके साथ ही विभिन्न विभागों में कर्मचारी अधिकारियों के बीच चल रही भ्रष्टाचार की बीमारी जो कि अंतिम स्टेज में चल रही उनके बारे में भी अवगत कराया।