आदिवासी सरपंच की मांग हुई पूरी, यशवंत पारधी को सौंपा गया रतनुपर पंचायत का प्रभार
रतनपुर पंचायत के सरंपच ने सचिव की कार्यप्रणाली से परेशान होकर आत्मदाह की दी थी चेतावनी
केवलारी। गोंडवाना समय।
जनपद पंचायत केवलारी के अंतर्गत ग्राम पंचायत रतनपुर के सरपंच श्री महतलाल वरकड़े़ ने लगभग 10-12 वर्षों से ग्राम पंचायत रतनपुर में पदस्थ सचिव श्री देवेंद्र डेहरिया को हटाने की मांग की थी। इसके लिये आदिवासी सरपंच महतलाल वरकड़े़ के द्वारा काफी लम्बे समय से सचिव के स्थानांतरण की मांग की जा रही थी।
वहीं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के दौरान भी सचिव के स्थानांतरण की मांग की थी। जब सचिव का स्थानांतरण नहीं हुआ तो आदिवासी सरपंच महतलाल बरकड़े ने 20 अप्रैल को जनपद पंचायत केवलारी के समक्ष आत्मदाह करने का भी ऐलान कर दिया था।
इसकी सूचना उन्होंने उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया था। इसके बाद जनपद पंचायत केवलारी के सीईओ सहित जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया था और कार्यवाही करते हुये ग्राम पंचायत रतनपुर पंचायत के तात्कलीन सचिव देवेन्द्र डेहरिया का स्थानांतरण करने के आदेश जारी कर दिये गये है।
कलेक्टर, जिला व जनपद पंचायत सीईओ का आभार व्यक्त किया
हांलांकि अब ग्राम पंचायत रतनपुर के निर्विरोध सरपंच महतलाल बरकड़े की मांगे पूरी हो गई है। सरपंच महतलाल बरकड़े ने गोंडवाना समय से चर्चा करते हुए कहा अब वो ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे।
इसके साथ ही साथ ही उन्होंने सचिव देवेन्द्र डेहरिया के स्थानांतरण आदेश जारी करने के बाद सिवनी जिला कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी एवं जनपद पंचायत केवलारी के सीईओ का आभार प्रेषित करते हुये धन्यवाद दिया है।
यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा
हम आपको बता दे कि ग्राम पंचायत रतनपुर के आदिवासी सरपंच महतलाल बरकड़े के द्वारा आत्मदाह की चेतावनी के पश्चात मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत केवलारी के द्वारा सचिव के स्थानांतरण हेतु उच्चाधिकारी जिला पंचायत सीईओ को उचित कार्यवाही के लिये पत्र प्रेषित किया था।
जिसमें जनपद पंचायत केवलारी सीईओ के द्वारा ग्राम पंचायत रतनपुर, जनपद पंचायत केवलारी में पदस्थ सचिव श्री देवेन्द्र सिंह डेहरिया को ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा हटाने की मांग से अवगत कराया था। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारी जिला पंचायत सीईओ द्वारा श्री देवेन्द्र सिंह डेहरिया, सचिव, ग्राम पंचायत रतनपुर जनपद पंचायत केवलारी को आगामी आदेश पर्यन्त जनपद पंचायत केवलारी में कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है।
वहीं श्री यशवंत पारधी, सचिव, ग्राम पंचायत दुटेरा (उगली) जनपद पंचायत केवलारी को आगामी आदेश पर्यन्त अपने कार्य के साथ-साथ सचिव, ग्राम पंचायत रतनुपर, जनपद पंचायत केवलारी का प्रभार सौंपा गया है उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।