भारतीय जाति व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाकर दलित, आदिवासी एवं पिछड़े समुदाय के अधिकारों की लड़ाई लड़ी
आदेगांव में मनाई जाएगी अम्बेडकर जयंती
संविधान बचाओ, आरक्षण बचाओ भव्य रैली निकली जाएगी
आदेगांव। गोंडवाना समय।
डॉ. अम्बेडकर एकता समिति आदेगांव के तत्वावधान में बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ग्राम आदेगांव में 16 अप्रैल 2023 दिन रविवार को बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर की 132 वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी।
प्रात: 11 बजे संविधान बचाओ, आरक्षण बचाओ भव्य रैली निकली जाएगी। दोपहर 2:30 से मंचीय कार्यक्रम किया जाएगा। साथ ही क्षेत्र के अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा वर्ग व धार्मिक अल्पसंख्यक सभी लोगो से जयंती समारोह में सम्मिलित होने की अपील की गई है।
जीवन भर कमजोर और पिछड़ा वर्ग के अधिकारों के लिए संघर्ष किया
भीमराव अंबेडकर उनका पूरा जीवन संघर्षपूर्ण रहा है। उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के बाद देश के संविधान के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया। जीवन भर कमजोर और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। सामाजिक पुनर्जागरण के अग्रदूत और समतावादी समाज के निमार्ता थे।
शिक्षा के माध्यम से समाज के कमजोरों, मजदूरों, महिलाओं आदि को सशक्त बनाना चाहते थे। वह एक राजनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री, दार्शनिक, मनोविज्ञानी और समाज सुधारक थे। जिन्होंने भारतीय जाति व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाकर दलित, आदिवासी, पिछड़े समुदाय के अधिकारों की लड़ाई लड़ी।