भारतीय स्टेट बैंक अघिकारी संघ भोपाल ने मध्यप्रदेश में एकमात्र वंदना तेकाम का किया सम्मान
महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत सामाजिक दिशा में उल्लेखनीय कार्य हेतु वंदना तेकाम हुई सम्मानित
भोपाल/मण्डला। गोंडवाना समय।
भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ भोपाल अंचल भोपाल द्वारा विगत 2 अप्रैल 2023 दिन रविवार को महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजन के तहत मध्यप्रदेश से सिर्फ एकमात्र मण्डला जिले की बेटी सामाजिक कार्यकर्ता वंदना तेकाम का सम्मान भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ भोपाल द्वारा कुक्कुट भवन सभागृह कोटरा सुल्तानाबाद भोपाल मध्यप्रदेश में किया गया।
सामाजिक कार्यकर्ता वंदना तेकाम का सम्मान भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ भोपाल द्वारा किये जाने पर उन्हें बधाई शुभकामनायें प्रेषित की है।
अतिथियों ने महिला साथियों को किया प्रेरित
भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ भोपाल अंचल भोपाल द्वारा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में भारतीय स्टेट बैंक की विभिन्न शाखाओं में कार्यरत 160 महिला अधिकारियों कर्मचारियों की गरीमामयी उपस्थिति ने भव्यता प्रदान किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री नीरज प्रसाद महाप्रबंधक नेटवर्क, श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव कमिश्नर हैंडलूम एंड हैण्डीक्राफट सीईओ माटीकला बोर्ड ने अपने उद्बोद्धन से जहां हमारी महिला साथियों को प्रेरित किया।
वहीं डॉ माधुरी नागौरी ह्द्य रोग विशेषज्ञ बंसल अस्पताल के द्वारा सारगर्भित जानकारी प्रदान की गई। सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु सम्मान किया गया। वहीं संगीता सरल कवियत्री द्वारा कविता पाठ एवं महिला साथियों द्वारा दी गई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति बहुत ही उल्लेखनीय रही।
आप इसी प्रकार नये आयाम स्थापित करती रहे
भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ भोपाल वृत्त भोपाल द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता वंदना तेकाम का सम्मान के दौरान भेंट की स्मृति चिह्न में उल्लेख किया गया है महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम 2 अपे्रल 2023 को आयोजित समारोह में भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ भोपाल अंचल अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी सशक्तिकरण, जनजागरूकता, स्वास्थ्य सुरक्षा एवं अनेकानेक प्रकार की सामाजिक गितविधियों में अनुकरणीय योगदान करने के लिये आपको सम्मानित करते हुये अत्यंत गौरवांवित महसूस कर रहा है। आप इसी प्रकार नये आयाम स्थापित करती रहे। भारतीय स्टेट बैंक अध्किारी संघ भोपाल वृत्त भोपाल आपको सुखद एवं उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
वंदना तेकाम का स्मृति चिह्न, प्रशस्ती पत्र एवं 11 हजार 1 रूपये की राशि प्रदान कर किया गया सम्मान
भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ भोपाल द्वारा आयोजित सम्मान कार्यक्रम में कार्यक्रम के मौजूद अतिथियों के द्वारा
कार्यक्रम में मौजूद भारतीय स्टेट बैंक की विभिन्न शाखाओं में कार्यरत लगभग 160 महिला अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी में
मण्डला जिले की नैनपुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता वंदना तेकाम को सम्मानित करते हुये उन्हें स्मृति चिह्न, प्रशस्ती पत्र एवं 11 हजार 1 रूपये की राशि से सम्मानित किया गया।
भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ भोपाल की ये पहल मेरा उत्साह व मनोबल बढ़ाने में होगी सहायक
भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ भोपाल अंचल भोपाल द्वारा 2 अप्रैल 2023 दिन रविवार को महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजन के तहत सम्मान प्राप्त करने पहुंची सामाजिक कार्यकर्ता वंदना तेकाम ने कार्यक्रम के दौरान अपना संदेश देते हुये सर्वप्रथम उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ भोपाल का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में मेरे द्वारा किये गये कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिये सम्मान कर मेरा उत्साह व मनोबल बढ़ाया है। भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ की यह पहल मुझे आगे सामाजिक गतिविधियों में कार्य करने के लिये उत्साह प्रदान करने में सहायक होगी।
सामाजिक दिशा में कार्य करने में माता-पिता का है महत्वपूर्ण योगदान
भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ भोपाल अंचल भोपाल द्वारा 2 अप्रैल 2023 दिन रविवार को महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजन के तहत सम्मान प्राप्त करने पहुंची सामाजिक कार्यकर्ता वंदना तेकाम ने कार्यक्रम के दौरान अपना संदेश देते हुये आगे कहा कि भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ भोपाल की महिला सशक्तिकरण पर जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करना अच्छी पहल है।
इसके साथ साथ सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिलाओं का उत्साहवर्धन करने के साथ साथ उनका मनोबल बढ़ाने के लिये सम्मानित करने का कार्य सराहनीय व प्रशंसनीय है। सामाजिक कार्यकर्ता वंदना तेकाम ने अपने संदेश देते हुये आगे कहा कि मेरे सामाजिक दिशा में कार्य करने के लिये हौंसला बढ़ाने वालों में मेरी माता स्व. छायादेवी तेकाम एवं पिता श्री हरनाम सिंह तेकाम जी का महत्वपूर्ण योगदान है।
मेहनत करने वाली महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने में करें सहयोग
समाज में महिलाओं को प्रत्येक क्षेत्र में समानता का अधिकार मिलना चाहिये। इसके साथ साथ वंदना तेकाम ने अपने संदेश में कहा कि ग्रामीण अंचल क्षेत्र की मेहनत करने वाली महिलाओं को स्वरोजगार के तहत शासन योनजाओं के अनुसार बैंकों के माध्यम से लाभ मिलना चाहिये इसके लिये महिला अधिकारी विशेष प्रयास करें। इसके साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं व बेटियों के शिक्षा, स्वरोजगार सहित अन्य क्षेत्रों मेंं प्रगति करने के लिये आगे बढ़कर सहयोग करने का प्रयास करें।
ग्रामीण क्षेत्र में अधिकांश महिलायें ही मेहनत करके अपना परिवार का पालन पोषण करती है, उनके पास हुनर भी होता है, वे परिवार को आर्थिक रूप से सहयोग करने में सक्षम होती है लेकिन साधन संसाधन के अभाव में उन्हें मजदूरी करना पड़ता है यदि ऐसी महिलाओं को उनके हुनर के अनुसार शासन की योजनाओं के तहत बैंक के माध्यम से स्वरोजगार स्थापित करने हेतु ऋण सहायता आसानी से मिल जाये तो वे आर्थिक रूप से सक्षम बन सकती है और अपने परिवार का पालन पोषण अच्छे तरीके से कर सकती है। सामाजिक कार्यकर्ता वंदना तेकाम ने कहा कि मैं महिलाओं को उनके संवैधानिक व कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ साथ उन्हें स्वरोजगार आदि मुहैया कराने का भी प्रयास करती रहती हूं।