Type Here to Get Search Results !

डॉ अम्बेडकर के राष्ट्रीय योगदान पर धनौरा में होगी चर्चा

डॉ अम्बेडकर के राष्ट्रीय योगदान पर धनौरा में होगी चर्चा 

धनौरा में डॉ अम्बेडकर जयंती समारोह के अवसर होगा भव्य आयोजन                   

धनौरा/सिवनी। गोंडवाना समय। 

सभी जानते हैं कि भारत के संविधान निर्माण में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का महत्वपूर्ण योगदान है।


बहुत कम लोग जानते हैं कि देश के नव निर्माण में भी डॉ अम्बेडकर ने बेमिशाल भूमिका निभाई थी। 14 अप्रैल 2023 को धनौरा में उनकी जयंती के अवसर पर आयोजित विशाल कार्यक्रम में उनके राष्ट्रीय योगदान पर चर्चा होगी। 

दोपहर 12 बजे से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी

उक्ताशय की जानकारी देते हुए डॉ अम्बेडकर जयंती समारोह समिति धनौरा के आर एल डहेरिया, अरुण कुमरे, झाड़ू लाल अहिरवार, लखन सिंह बेलिया, किशन लाल बकोड़े, सन्तराम बकोड़े, राजेश बकोड़े, नन्दन बकोड़े, श्रीमती किरण कौरेती, रवि उइके, धनशेरी डहेरिया एवं सुनील डहेरिया ने बताया कि धनौरा में पॉवर हाऊस डॉ अम्बेडकर प्रतिमा स्थल प्रांगण में जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के तहत 14 अप्रैल 2023 को दोपहर 12 बजे से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इतिहासकार श्री रघुवीर अहरवाल होंगे 

इसके उपरांत 4 बजे से मंचीय कार्यक्रम होंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इतिहासकार श्री रघुवीर अहरवाल होंगे। इनके साथ बाबा साहब डॉ अम्बेडकर के योगदान पर विशेष विचार रखने के लिए श्री अर्जुन सिंह उइके से. नि . डी एस पी लखनादौन, भारत गौरव सम्मान प्राप्त श्री प्रेम सिंह सल्लाम प्रांतीय गोंडी धमार्चार्य होंगे।
                 विशेष अतिथियों में श्री दिनेश कौरेती सरपंच धनौरा, डॉ रामजन्म प्रसाद, श्री हरलाल बेदी से. नि.  शिक्षक, श्री अमान सिंह शिववेदी जनपद सदस्य, श्रीमती किरण कौरेती पूर्व सरपंच, भारत लाल अहिरवार शिक्षक एवं श्री गरीबा लाल बकोड़े मुखिया रविदास समाज आदि को आमंत्रित किया गया है।
                    कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री आर एल डहेरिया पंचायत इंस्पेक्टर होंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बाबा साहब डॉ अम्बेडकर जयंती समारोह समिति धनौरा ने सभी नागरिकों से अपील की है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.