7 सेक्टर अधिकारी, 168 शिविर प्रभारियों तथा समग्र सुरक्षा अधिकारी का काटा वेतन
निम्न प्रगति वाली जनपद और नगर पालिका पर कलेक्टर श्री सिंघल की नाराजगी
सिवनी। गोंडवाना समय।
विगत 06 अप्रैल को कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की समीक्षा करते हुए अपेक्षाकृत प्रगति न कर पाने वाले जनपद बरघाट और घंसौर सीईओ जनपद को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
इसी तरह कम प्रगति पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी सिवनी को भी नोटिस जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त 7 सेक्टर आॅफिसर को 1 दिवस के लिये अवैतनिक किया गया है। कलेक्टर श्री सिंघल ने कार्य पर लापरवाही बरतने हेतु समग्र सुरक्षा अधिकारी बरघाट को 3 दिवस के लिये तथा कम प्रगतिवाली 168 ग्राम पंचायत के प्रभारियों को भी 1-1 दिन के लिये अवैतनिक किया गया है।