मोर पैसा म मोर अधिकार, वापस करें मोदी सरकार
पुरानी पेंशन लागू कराने चला रहे अभियान
छत्तीसगढ़। गोंडवाना समय।
मोर पैसा म मोर अधिकार, वापस करें मोदी सरकार, इस मुहिम में गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के सभी विभाग के कर्मचारी अधिकारी व शिक्षकों ने शामिल होकर जिला जगदलपुर के विकासखंड बस्तर के अध्यक्ष लेखन कश्यप व प्रदेश महिला प्रकोष्ठ के महासचिव पियासी बघेल के नेतृत्व एवं जिला मुंगेली के जिला चिकित्सालय में फार्मासिस्ट किशन भारद्वाज के नेतृत्व में तथा विकासखंड पथरिया भटगांव हाई स्कूल के प्रचार्य उत्तरा अनंत तथा प्राथमिक शाला भटगांव में पदस्थ संगठन के प्रवक्ता विजय मारकंडे के नेतृत्व में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पुरानी पेंशन लागू होने के कारण एनएसडीएल में जमा एनपीएस की राशि (अंशदाई पेंशन) में कटौती की गई राशि को वापस करने की ज्ञापन रजिस्टर्ड डाक से प्रेषित की गई।
एनपीएस की 100% राशि वापसी हेतु पत्र लिखने का अभियान चलाया गया
ज्ञात हो गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रांतीय आह्वान पर चरणबद्ध आंदोलन के प्रथम चरण में राज्य के सभी विभागों के कर्मचारी व शिक्षकों के द्वारा एनपीएस की 100% राशि वापसी हेतु पत्र लिखने का मुहिम के तहत शुरूआत की गई है।
संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष भोला राम मरकाम व जिला मुंगेली के उपाध्यक्ष सनत बंजारे ने बताया कि अभियान के दूसरे चरण में संभाग स्तर पर आंदोलनके तहत 20 मार्च को बिलासपुर संभाग 28 मार्च को दुर्ग ,3 अप्रैल को बस्तर संभाग के बाद रायपुर में प्रदेश स्तरीय आंदोलन कर राज्य व केंद्र सरकार के नाम धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है , महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संगीता पाटले जिला रायपुर अध्यक्ष अंजू लता टंडन ने राज्य के सभी विभागों व शिक्षक से पत्र लिखकर ज्ञापन भेजने का अपील किया है उक्त जानकरी संगठन के श्री कृष्णकुमार नवरंग, प्रांताध्यक्ष गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छ ग एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री नरेंद्र जांगड़े ने संयुक्त रूप से दी है।