आदिवासी युवक की बादलपार के टैक्टर ट्राली की टक्कर से हुई मृत्यू
मृत्यू के पश्चात रेत परिवहन करती टैक्टर ट्राली पर उठ रहे सवाल
सिवनी। गोंडवाना समय।
ग्राम बादलपार के अंतर्गत ग्राम डूंगरिया में एक ट्रैक्टर स्वराज और मोटरसाइकिल की आपस में जोरदार टक्कर हो गई थी।
घटना दिनांक 27 फरवरी 2023 को शाम करीब 7 बजे 24 वर्षीय युवक घनश्याम िपता धम्मू परते डूंगरिया निवासी बादल पार से अपने घर डूंगरिया जा रहा था तभी सामने से डूंगरिया से ट्रैक्टर चालक रेत से भरी हुई ट्रैक्टर बादलपार की तरफ आ रहा था।
ट्रैक्टर चालक ने जोरदार टक्कर मारी स्वराज 744 ट्रैक्टर बादलपार के कांग्रेस नेता की बताई जा रही है। मोटरसाइकिल चालक को जोरदार टक्कर मारने के पश्चात सिवनी हॉस्पिटल में उपचार हेतु भेजा गया जहां जांच के उपरांत मोटरसाइकिल चालक मृत पाया गया। वहीं 28 फरवरी को पीएम के बाद परिजनों को शव सौंपा गया जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया।