राहूल धारू वन क्षेत्रपाल लखनादौन निलंबित
जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों सहित विभागीय कर्मचारियों से अभद्रता का है मामला
अरविंद परवारी, जिला संवाददाता
लखनादौन। गोंडवाना समय।
अधिनस्थ कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार, जनपद पंचायत कार्यालय में आयोजित वन स्थायी समिति की बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं जनपद कर्मचारियों से अभद्रता किये जाने के कारण एवं वन मंडल अधिकारी उत्तर सिवनी वन मण्डल के द्वारा प्रेषित प्रतिवेदन के आधार पर वनक्षेत्रपाल राहूल धारू परिक्षेत्र अधिकारी लखनादौन को एस एस उद्दे मुख्य वन सरंक्षक द्वारा निलंबित किया गया है।
वहीं नियंत्रणकर्ता अधिकारी के समीक्षा बैठक के दौरान शासकीय कर्तव्यों के प्रति घोर कदाचरण अनुशासनहीनता स्वेच्छाचारिता एवं नियंत्रणकर्ता अधिकारी से वाट्स-अप पर अर्नल वार्तालाप संबंधी तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुये वन क्षेत्रपाल राहूल धारू को निलंबित किया गया है।