Type Here to Get Search Results !

एसईसीएल कोयला खदान केतकी एक्सपेंशन भूमिगत परियोजना जोबगा से प्रभावितों का अनिश्चितकालीन आमरण अनशन प्रारंभ


एसईसीएल कोयला खदान केतकी एक्सपेंशन भूमिगत परियोजना जोबगा से प्रभावितों का अनिश्चितकालीन आमरण अनशन प्रारंभ 

नौकरी, मुआवजा तथा सिंचाई सुविधा की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन की शुरूआत किया 

अजय सिंह पोर्ते, संवाददाता
सरगुजा एवं बिलासपुर संभाग
सूरजपुर/छत्तीसगढ़। गोंडवाना समय।

एसईसीएल कोयला खदान से प्रभावित ग्रामवासियों ने नौकरी और मुआवजा तथा सिंचाई सुविधा की मांग को लेकर एक मार्च से अनिश्चितकालीन कालीन आमरण अनशन एवं धरना प्रदर्शन का शुरूआत किया गया है।
                


ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत जोबगा, जनपद पंचायत सूरजपुर, जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ के अंतर्गत एसईसीएल सहक्षेत्र बिश्रामपुर के द्वारा संचालित गायत्री भूमिगत कोल परियोजना गेतरा से प्रभावित जोबगा के ग्रामवासियों /भूमिस्वामियों की जमीनों से पिछले 20-25 वर्षों से कोयला खनिज संपदा निकाला जा रहा है, जिससे किसानों की जमीनों का जलस्तर काफी नीचे चला गया है किंतु अभी तक एसईसीएल प्रबंधन किसी भी प्रकार का मुआवजा व रोजगार उपलब्ध नहीं कराया गया है। 

अपने वादे से मुकर रही है एसईसीएल प्रबंधन  

वहीं एसईसीएल प्रबंधन द्वारा केतकी एक्सपेंशन भूमिगत कोयला खदान का शुभारंभ ग्राम पंचायत जोबगा में विगत जनवरी 2023 से किया गया है। जिसमें भी किसी तरह का रोजगार व मुआवजा देने के लिए एसईसीएल प्रबंधन कोई पहल नहीं कर रहे हैं। जबकि सन 2009 में एसईसीएल प्रबंधन द्वारा सभी ग्रामवासियों/भूमिस्वामियों को नौकरी एवं मुआवजा प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात ही कोयला उत्पादन करने का वादा किया गया था। आज अपने वादे से एसईसीएल प्रबंधन मुकर रही है और महाराष्ट्र की एक प्राइवेट कंपनी एसएमएस लिमिटेड को कोयला उत्खनन का ठेका दे दिया गया है। 

किसानों के साथ साथ पशु-पक्षियों, वनस्पतियों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं 

छत्तीसगढ़ के स्थानीय लोगों को रोजगार एवं मुआवजा देने से मांग से एसईसीएल प्रबंधन और शासन-प्रशासन सहित जनप्रतिनिधि मुकर रहे हैं। जनसमस्याओं के अलावा जल, जंगल, जमीन की मुद्दों को भी उठाने से पीछे हट रहे हैं। खैर ग्राम पंचायत जोबगा के ग्रामवासियों/भूमिस्वामी किसानों की दो फसली कृषि योग्य उपजाऊ जमीन एक फसली हो गई है और एसईसीएल कोल इंडिया द्वारा इस गांव के जमीन के नीचे से लगातार कोयला खनिज का उत्खनन करते हुए ग्रामवासियों भूमिस्वामी किसानों के साथ साथ पशु-पक्षियों, वनस्पतियों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्राम पंचायत जोबगा के हरकट्टाडांड, पण्डोपारा एवं खूंठनपारा मोहल्ले में गर्मी के मौसम में ग्रामीणों व पशुओं को पानी पीने के लिए काफी दिक्कत होती है। 

जब तक हमारी मांगें पूर्ण नहीं होती हैं, तब तक हमारी जंग जारी रहेगी

इसके साथ ही एसईसील कोयला खदान से प्रभावित गांवों जैसे जोबगा सहित केतका, लाछा, मानी, पोंडी, गेतरा, लैंगा, आमगांव, साल्ही में जलस्तर जमीन से बहुत नीचे चली गई है, जो भविष्य के लिए काफी चिंताजनक है। एक मार्च 2023 से काफी संख्या में ग्रामीणों/भूमिस्वामियों के द्वारा गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी, युवा मोर्चा जिला ईकाई सूरजपुर के नेतृत्व केतकी एक्सपेंशन भूमिगत परियोजना के सामने अनिश्चितकालीन कालिन आमरण-अनशन/धरना प्रदर्शन किया गया। गोगपा युवा नेता नेतराम सिंह पोर्ते ने बताया कि हम सभी ने अपने मांगों के संबंध में संबंधित श्रीमान महाप्रबंधक को अवगत करा दिया है, जब तक हमारी मांगें पूर्ण नहीं होती हैं, तब तक हमारी जंग जारी रहेगी। 

कांग्रेस-भाजपा की 75 वर्षों की राजनीति में गांव के गरीब, मजदूर, किसान परेशान है 

कांग्रेस-भाजपा की 75 वर्षों की राजनीति में गांव के गरीब, मजदूर, किसान परेशान हैं, मध्यम वर्गीय कर्मचारी, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , सहायिका, भोजन रसोईया, मितानिनों सहित युवा बेरोजगारों की स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है और उद्योगपतियों, पूंजीपतियों की स्थिति काफी मजबूत हुई है। इन सभी मुद्दों को लेकर छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ही संघर्ष कर रही है। केतकी एक्सपेंशन भूमिगत परियोजना के सामने अनिश्चितकालीन कालिन आमरण-अनशन/धरना प्रदर्शन में बैठने वाले में से हरि जितेन्द्र सिंह उईके, गुरूबचन राजवाड़े, तिल साय टेकाम, लक्ष्मण सिंह पोर्ते, हरगोविंद उईके, राजेन्द्र प्रसाद सिंह उईके, अमीर सिंह उईके, सतेन्द्र सिंह उईके, प्रतीक पैकरा, अरविंद पैकरा, प्रवीण कुमार बखला, राजेन्द्र किंडो, विजय प्रताप राजवाड़े, जितेन्द्र राजवाड़े, दुर्गा प्रसाद राजवाड़े, संजय कुमार पैकरा, अशोक सिंह टेकाम, बसंत देवांगन, नैन सिंह पोर्ते, रविशंकर सिंह टेकाम, मनमोहन सिंह कोर्राम, जवाहिर सिंह पोर्ते, उमाशंकर पैकरा, दुबेश्वर यादव सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.