महाविद्यालय केवलारी में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
छात्रों को तिलक वंदन एवं पुष्प से सम्मानित किया
अजय नागेश्वर, विशेष संवाददाता
केवलारी। गोंडवाना समय।
शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय केवलारी जिला सिवनी मध्यप्रदेश में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती का पूजन अर्चन व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
डॉ. एस.एन. डहेरिया ने महिला सशक्तिकरण पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया
तत्पश्चात महाविद्यालय में कार्यरत महिला प्राध्यापिकाओं अध्यनरत छात्राओं को मंच पर सादर आमंत्रित किया गया। तथा उन्हें तिलक वंदन व पुष्पों से सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.एन. डहेरिया ने महिला सशक्तिकरण पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया।
वरिष्ठ प्राध्यापक श्री एम.एस. बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। महाविद्यालय के छात्र अरविंद तिवारी ने महिला जागरूकता पर भाषण दिया। छात्रा नीलम यादव व आराधना यादव ने भी महिला दिवस पर भाषण दिया।
इनकी उपस्थिति रही
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.आर.के. ठाकुर, डॉ. मनोज टेम्भरे, श्री जसवंत सिंह राजपूत, श्रीमती राशिया खान एवं श्री राजकुमार विश्वकर्मा की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. आर. के. नायक प्रभारी स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ के द्वारा किया गया।