पूरक परीक्षा तृतीय वर्ष संशोधित समय-सारणी
सिवनी। गोंडवाना समय।
राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय, छिंदवाड़ा की अधिसूचना क्रमांक 10172/गोपनीय/परीक्षा/2023, छिंदवाड़ा दिनांक 10.03.2023 के अनुसार दिनांक 13.03.2022 को होने वाली बी.ए/बी.बी.ए/बी.एससी/बी.कॉम/बी.एच.एससी तृतीय वर्ष की पूरक परीक्षा समय 08:00-11:00 एवं 02:00-05:00 बजे अपरिहार्य कारणों से दिनांक 16.03.2023 को सम्पन्न होगी। शेष परीक्षाएं विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा समयसारणी के अनुसार सम्पादित होंगी।