Type Here to Get Search Results !

936 जोड़ों का गोंडी धर्म, संस्कृति, रीति-रिवाज परंपरा अनुसार संपन्न हुआ विवाह

 936 जोड़ों का गोंडी धर्म, संस्कृति, रीति-रिवाज परंपरा अनुसार संपन्न हुआ विवाह

छिंदवााड़ा में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह कार्यक्रम 


छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय। 

छिंदवाड़ा जिला में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सम्मेलन सम्पन्न हुआ। जिसमें जिसमें कुल जोड़े 1300 शामिल रहे, इसमें आदिवासियों के जोड़े की संख्या 936 रही। समस्त आदिवासी जोड़ों का विवाह आदिवासी भुमकाओं के द्वारा गोंडी धर्म संस्कृति, परंपरा, रीति रिवाज के अनुसार संपन्न कराया गया।


पूर्व से ही यह मांग की जाती रही है कि मुख्यमत्री कन्या विवाह योजना में आदिवासी वर वधु के विवाह गोंडियन रीति रिवाज, धर्म, परंपरा, संस्कृति के आधार पर कराया जाये इस आधार पर छिंदवाड़ा में 936 जोड़ो का विवाह संपन्न कराया गया। 

प्रभारी मंत्री सहित समाजिक पदाधिकारी भी रहे मोजूद


मुख्यमंत्री कन्या विवाह के दौरान आदिवासी समुदाय की ओर से मुख्य रूप से कोयतोड़ आदिवासी महासभा जिला अध्यक्ष अजय रामजी धुर्वे, मोहखेड़ जनपद उपाध्यक्ष ईश्वर वाडिवा, गगन भलावी, तुलसी धुर्वे कर्मचारी संघ छिंदवाड़ा का आहम भुमिका रही। वहीं इस शादी समारोह में भुमका संतीश सरयाम, भुमका राजेंद्र धुर्वे, भुमका अखिलेश मर्सकोले के द्वारा वर वधू 936 जोड़े को गोंडी धर्म, परंपरा, रीति रिवाज, संस्कृति के साथ सम्पन्न करवाया गया। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में प्रति वधू को 11000 हजार रूपया एवं कुछ सामग्री प्रदान की गई। छिंदवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री कमल पटेल, भाजपा अध्यक्ष विवेक बंटी साहू, छिंदवाड़ा नगर निगम महापौर विक्रम आहके एवं सैंकड़ों जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.