जिला प्रभारी प्रकाश धुर्वे की उपस्थिति में गोंगपा ने विधानसभा चुनाव को लेकर बनाई रणनीति
सिवनी। गोंडवाना समय।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला सिवनी में संगठन को आगामी विधानसभा चुनाव के मुताबिक तैयार करने के लिये रणनीति ब्लॉक, सेक्टर, बूथा स्तर पर बनाई जा रही है।
इसके लिये गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सिवनी के जिला प्रभारी प्रकाश सिंह धुर्वे स्वयं ब्लॉक स्तर पर मीटिंग लेकर पदाधिकारियों को दिशा निर्देश एवं संगठन की गतिविधियों को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिये तैयारी करवा रहे है।
बूथ एजेंट, सेक्टर प्रभारी, सदस्यता अभियान पर की गई चर्चा
बीते दिनों लखनादौन विधानसभा क्षेत्र में गोंगपा संगठन की मीटिंग में जिला प्रभारी प्रकाश सिंह धुर्वे शामिल हुये थे। वहीं बीते दिनों वह धनोरा ब्लॉक शाखा के अंतर्गत आयोजित पार्टी की मीटिंग में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये। जहां पर बूथ एजेंट, सेक्टर प्रभारी, सदस्यता अभियान एवं पार्टी की अन्य गतिविधियों पर चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख रूप से ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष बालचंद इनवाती द्वारा रखी गई थी जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी प्रकाश सिंह धुर्वे, अरविंद इनवाती जिला उपाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमसाय सल्लाम, लोहारी इनवाती जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, महेश कुमार बट्टी अखिल गोंडवाना महासभा प्रदेश सचिव शामिल रहे।