गर्भवती सगी बहु की धारदार हथियार से कन्हैया मड़ावी ने की हत्या
सपना मड़ावी के साथ पेट में पल रहे मासूम की भी गई जान
उगली। गोंडवाना समय।
सिवनी जिला के पुलिस थाना उगली के अंतर्गत ग्राम सिंदरसी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।
जहां कन्हैया मड़ावी उम्र करीब 32 वर्ष ने स्वयं के सगे भाई विनोद मड़ावी की पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। ये घटना 24 फरवरी दिन शुक्रवार सुबह लगभग 9 बजे की बताई जा रही है।
खाना समय पर नहीं पहुंचाया तो जेठ ने गुस्से में आकर बहु की कर दी हत्या
जानकारी के अनुसार उस वक्त घर में कोई नहीं था, घर के सभी लोग खेत गए हुए थे। कन्हैया मड़ावी घर आया अब तक खाना नहीं आया कहकर और विनोद मड़ावी की पत्नि सपना मड़ावी उम्र करीब 26 वर्ष किचन में खाना बना रही थी तभी जेठ कन्हैया मड़ावी ने धारदार हथियार से वार कर सपना को घायल कर दिया गया। इलाज के लिए सपना को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उगली ले जाया गया। सपना की हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे केवलारी हॉस्पिटल रेफर कर दिया लेकिन सपना नहीं बच पाई।
गर्भवती थी सपना मड़ावी, आरोपी कन्हैया मड़ावी फरार
जानकारी के अनुसार सपना मड़ावी गर्भवती थी। घटना की जानकारी मिलते ही उगली पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की गई। उगली पुलिस अधिकारी कर्मचारी केवलारी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहा पर मृतक सपना मड़ावी का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव को घरवाले के हवाले कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कन्हैया मड़ावी फरार है।
भाई एडसेंस से कितना कमाई हो जाता हैं। महीने का
ReplyDelete