आदिवासी बच्चों के भविष्य से खिलवाड कर रहे शिक्षक संदीप श्रीवास्तव को सहायक आयुक्त ने किया निलंबित
प्राथमिक शाला ग्राम पंचायत बंजारी में प्राथमिक शिक्षक के रूप में संदीप श्रीवास्तव था पदस्थ
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी की शिकायत पर हुई कार्यवाही
सिवनी। गोंडवाना समय।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी के सचिव विकास शर्मा ने कुछ दिन पूर्व ग्राम पंचायत बंजारी लखनादौन में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया था जिसमे बंजारी गांव के लोग उपस्थित रहे थे। शिविर में गांव वालों ने सचिव विकास शर्मा को बताया कि ग्राम पंचायत बंजारी की शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक श्री संदीप श्रीवास्तव जबलपुर से गांव बंजारी की प्राथमिक शाला में एक हफते में केवल दो दिन आते है और उन दो दिनों में भी दोपहर लगभग बारह बजे आकर दोपहर दो बजे वापस चले जाते है। जिससे आदिवासी ग्रामीणों के बच्चों के भविष्य से खिलवाड हो रहा है।
निलंबन आदेश की प्रति कार्यालय विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी को भी प्रेषित की है
ग्रामीणों ने प्राथमिक शिक्षक संदीप श्रीवास्तव की शिकायत लिखित में सचिव विकास शर्मा को की। सचिव विकास शर्मा ने इस लिखित शिकायत को सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य सिवनी को दी जिसके बाद सहायक आयुक्त ने ग्रामीणों की लिखित शिकायत पर कार्यवाही करते हुए प्राथमिक शिक्षक संदीप श्रीवास्तव को कार्य के प्रति घोर लापरवाही का दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया तथा निलंबन आदेश की प्रति कार्यालय विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी को भी प्रेषित की है।