कन्या शिक्षा परिसर का मेस संचालक सुनील साहू अनुबंध टर्मिनेशन से बचने के लिये जुगाड़ में लगा
विभागीय संरक्षण में पूर्व से बचते चला आ रहा है जय मां दुर्गे केटरिंग सर्विसेस का संचालक
प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के निर्देश के बाद कलेक्टर जल्द करेगें मेस संचालक का अनुबंध निरस्त
सिवनी। गोंडवाना समय।
प्रभारी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा द्वारा बीते दिवस कन्या शिक्षा पिरसर में किये गये निरीक्षण के दौरान छात्राओं से मिली गुणवत्ताहीन भोजन एवं मेनू अनुसार भोजन नही दिये जाने की मेस संचालक की शिकायत के बाद प्रभारी मंत्री द्वारा कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल को मेस संचालक के भोजन अनुबंध टर्मिनेशन करने के निर्देश दिये गये हैं। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जबसे प्रभारी मंत्री द्वारा भोजन अनुबंध अर्मिनेशन करने के निर्देश दिये गये इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा मेस संचालक सुनील साहू को डाट फटकार लगायी गई तब से ही मेस संचालक सुनील साहू को भोजन अनुबंध टर्मिनेशन का डर सता रहा है और मेस संचालक जनजातिय कार्य विभाग सिवनी के लोभी अधिकारी कर्मचारियों से एक बार फिर सांठगांठ कर बचने के जुगाड़ में लगा हुआ है।
पूर्व में भी नोटिस जारी कर जवाब तलब करते हुये टेंडर निरस्त करने कहा जा चुका है
कन्या शिक्षा परिसर बोरदई में मेस संचालन कर रहे जय दुर्गे केटरिंग सर्विसेस संचालक से इससे पहले भी गुणवत्ताहीन भोजन बनाने, लापरवाही बरतने एवं मनमानी करने के चलते कार्यालय प्राचार्य शासकीय कन्या शिक्षा परिसर सिवनी द्वारा जय दुर्गे केटरिंग सर्विसेस सिवनी के संचालक सुनील साहू को नोटिस जारी कर जवाब तलब करते हुये टेंडर निरस्त करने की कार्यवाही को लेकर कहा जा चुका है। छात्राओं का निवाला छीनने वाले एवं छात्राओं को गुणवत्ताहीन भोजन परोसने वाले मेस संचालक सुनील साहू द्वारा पूर्व में जनजातिय कार्य विभाग सिवनी के कुछ लोभी अधिकारी कर्मचारियों के संरक्षण में बचते चला आ रहा है।
नवागत कलेक्टर से उम्मीद, गुणवत्ताहीन भोजन देने वाले मेस संचालक पर होगी कार्यवाही
गोंडवाना समय के द्वारा छात्र छात्राओं को दिये जा रहे गुणवत्ताहीन भोजन देने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध उठायी गई आवाज को प्रभारी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा द्वारा निरीक्षण कर छात्राओं की शिकायत पर कार्यवाही करते हुये सच साबित कर दिया गया है कि छात्राओं का निवाला छीनने वाले व उनके स्वास्थ्य के साथ खेलने वाले को माफ नहीं किया जा सकता वहीं जिला के नवागत कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल द्वारा जिला में पदभार संभालने के बाद से ही जिला में हो रही गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हुये कार्यवाही की जा रही है। कन्या शिक्षा परिसर की छात्राओं को नवागत कलेक्टर से पूरी उम्मीद है कि गुणवत्ताहीन भोजन देने वाले मेस संचालक पर कार्यवाही की जायेगी इसके साथ ही भविष्य में उन्हें मेनू अनुसार एवं स्वच्छ भोजन से वंचित नहीं होगें।
मेस संचालक सुनील साहू पर सख्त कार्यवाही करने हेतु सहायक आयुक्त कलेक्टर का देगें साथ
अब देखना यह है कि अनुसूचित जाति व जनजाति छात्राओं को गुणवत्ताहीन व मेनू के अनुसार भोजन नही देने वाले मेस संचालक सुनील साहू को संरक्षण देने वाले लोभी अधिकारी कर्मचारी बचाते हैं या छात्राओं के हित व उनके भविष्य को देखते हुये प्रभारी मंत्री द्वारा कलेक्टर को दिये गये निर्देश का पालन करते हुये नवागत कलेक्टर को निष्पक्ष निर्णय लेते हुये कन्या शिक्षा परिसर से मेस संचालक का भोजन अनुबंध टर्मिनेशन करने में साथ देगें। वहीं जनजातिय कार्य विभाग सिवनी सहायक आयुक्त श्री अमरसिंह उईके द्वारा गोंडवाना समय से चर्चा के दौरान बताया गया कि कन्या शिक्षा परिसर बोरदई में गुणवत्ताहीन भोजन देने वाले मेस संचालक सुनील साहू पर विभाग द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी साथ ही कार्यवाही के दौरान कलेक्टर साहब का साथ देगें वहीं उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो विभाग के कमीशनखोरों पर भी कार्यवाही होगी।