मां अन्नपूर्णा मंदिर में हुई चोरी का जायजा लेने पहुंचे पुलिस अधीक्षक
5 तोला सोना, मंगलसूत्र, नथनी, चरण पादुका सहित दानपेटी से 1 लाख से अधिक की हुई थी चोरी
हथियारो से लैस चोरो ने मां अन्नपूर्णा मंदिर में चोरी की घटना को दिया था अंजाम
लखनादौन। गोंडवाना समय।
पुलिस थाना लखनादौन अंतर्गत ग्राम बम्होड़ी पिठैरा में स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर नारायणानंद आश्रम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। जहां पर लगभग 15 लाख रूपये से अधिक की चोरी हथियारों से लैस चोरो ने अंजाम दिया था।
चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव में मौका स्थल का जायजा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरी की वारदात के समय नकाबपोश चार व्यक्ति मंदिर में घुसे थे। मंदिर में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में कुछ चोरो के पास हथियार भी दिखाई दे रहे हैं।
चोरो ने मंदिर में रखी दानपेटी से पैसे चुरा लिए थे वहीं मां अन्नपूर्णा के जेवर व चरण पादुका की भी चोरी कर लिया था। मां अन्नपूर्णा के लगभग 4 से 5 तोला सोना, मंगलसूत्र, नथनी भी गायब कर दी। मंदिर की दानपेटी में भी लगभग 1 लाख से अधिक की राशि चोरी किया था।