चर्च के सामने की शराब दुकान हटाने सहित दारू माफियाओं के खिलाफ गोंगपा ने सिवनी मुख्यालय में भरी हुंकार
भाजपा कांग्रेस का शराब माफियाओं के साथ गठबंधन और आबकारी विभाग के संरक्षण की भी खोली पोल
गोपालगंज, छपारा, घंसौर, धनौरा, उगली, पाण्डियाछपारा, सरेखा, बरघाट में नियम विरूद्ध संचालित शराब दुकान हटाई जावे
सिवनी। गोंडवाना समय।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा सिवनी जिला मुख्यालय में धार्मिक स्थल चर्च के सामने स्थित अंग्रेजी शराब दुकान को हटाने एवं अन्य स्थानों पर धार्मिक स्थलों, शैक्षणिक संस्थानों, आवासीय क्षेत्र सहित आदिवासी विकासखंडों में नियम विरूद्ध चल रही शराब दुकानों व शराब ठेकेदारों के द्वारा गांव-गांव बिकवाई जा रही शराब
को लेकर मोर्चा खोलते हुये मध्यप्रदेश में पूर्णत: शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग करते हुये महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला अध्यक्ष गया प्रसाद कुमरे की उपस्थिति में सौँपा गया इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
भाजपा कांग्रेस जनप्रतिनिधियों व नेताओं के संरक्षण में बढ़ रहा सामाजिक पतन
गोंगपा द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि सिवनी जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है जिसमें 5 आदिवासी विकासखंड है, आदिवासी बाहुल्य जिला सिवनी में भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस पार्टी के जनप्रतिनिधि व नेता अघोषित रूप से पार्टनरशिप व कमीशन लेकर संरक्षण देकर शराब ठेकेदारों के द्वारा अवैधानिक रूप से गांव-गांव में शराब दुकान की बिक्री आबकारी विभाग व पुलिस प्रशासन के सहयोग से की जाती है जिससे सामाजिक पतन, आर्थिक नुकसान, पारिवारिक विवाद बढ़ते है सिवनी जिले में अधिकांश ऐसी घटनायें भी हुई जिसका मुख्य कारण शराब रहा है।
वहीं लाईसेंसी ठेकेदारों के द्वारा ऐसे स्थानों पर शराब दुकान संचालित की जाती है जहां पर धार्मिक स्थल, शैक्षणिक संस्थान, रहवासी क्षेत्र, बाजार आदि का प्रमुख स्थान होता है। शराब दुकान ऐसे स्थानों पर संचालित होने के कारण आम नागरिकों को अत्याधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं महिलायें, छात्राओं को सबसे ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
सिवनी जिले में नियम विरूद्ध शराब दुकान संचालित की जा रही है जिसमें जिला मुख्यालय सिवनी चर्च के सामने ही अंग्रेजी शराब दुकान नियम विरूद्ध संचालित की जा रही है उसे तत्काल हटाये जाने की कार्यवाही किये जाने की मांग की गई।
चर्च के सामने शराब ठेकेदार झूठे तथ्य प्रस्तुत कर 79 मीटर बताकर दुकान कर रहा संचालित
जिला मुख्यालय के मध्य में स्थित कचहरी चैक पर चर्चगेट के सामने महज 50 मीटर की दूरी पर विगत 4-5 वर्षों से अंग्रेजी शराब दुकान चल रही है। जिसे उक्त स्थान से हटाने का विरोध कई दिनों से चल रहा है, किन्तु शराब व्यवसायी जिला प्रशासन को झूठे तथ्य प्रस्तुत कर अपनी मनमर्जी से दुकान संचालित कर रहे हैं। उक्त दुकान के आसपास चर्च के अलावा प्रायमरी स्कूल, मिडिल स्कूल, हाई स्कूल, बैंक , कलेक्टेट कार्यालय, पुलिस कार्यालय, वन विभाग कार्यालय और अन्य पब्लिक उपयोगी संस्थान स्थापित हैं।
वहीं कुछ दूरी पर रानी दुर्गावती चैक तो दूसरी ओर शासकीय विश्राम गृह स्थित है। शराब दुकान के सामने का मार्ग शहर के आवागमन का मुख्य मार्ग है और शराब दुकान के कारण विगत कुछ वर्षों से सड़क दुर्घटना भी अधिक हुई हैं। पूर्व में सरकार की शराब नीति के तहत धार्मिक स्थल एवं स्कूलों से शराब दुकान की दूरी का अंतर 50 मीटर था जिसे वर्तमान समय में 100 मीटर कर दिया गया है।
उक्त शराब दुकान चर्च से मात्र 45 मीटर की दूरी पर है लेकिन शराब लायसेंसी के द्वारा उसे 79 मीटर बताकर माननीय उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश प्राप्त कर विगत वर्षों से दुकान का संचालन किया जा रहा था। अब उक्त शराब दुकान शासन के मापदंडों के अनुरूप पूर्ण रुप से अवैध हो चुकी है। जिसका प्रमाण जिला आबकारी विभाग के पास मौजूद है।
अत: उक्त अंग्रेर्जी शराब दुकान को तत्काल हटाई जावे। धार्मिक स्थल चर्च के सामने शराब दुकान न हटाये जाने को लेकर सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी के कुछ जनप्रतिनिधि, कांग्रेस पार्टी के संगठन के पदाधिकारी व नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी शराब ठेकेदार से सांठगांठ कर रहे है ताकि आर्थिक लाभ कमा सकें भाजपा कांग्रेस के शराब ठेकेदार के गठबंधन को तोड़ा जाकर जनहित में चर्च के सामने की शराब दुकान तत्काल हटाई जावे।
बुधवारी शराब दुकान व गोपालगंज की शराब दुकान तत्काल हटाई जावे
नगर पालिका परिषद के काम्पलेक्स में संचालित बुधवारी शराब दुकान हिन्दी मेनबोर्ड स्कूल और शंकर मढ़िया से महज 40 से 50 मीटर की दूरी पर है एवं यह नगर पालिका के द्वारा प्रदान की गई दुकान की शर्तों का उल्लंघन भी कर रही है। गोपालगंज की शराब दुकान हायर सेकेण्ड्री स्कूल से लगभग 129 मीटर एवं राष्ट्रीय राजमार्ग से लगभग 146 मीटर दूरी पर है जबकि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा वर्ष 2017 में दिये आदेश अनुसार ग्रामीणा क्षेत्र जिनकी आबादी 20 हजार से कम है वहां शराब दुकान की दूरी मुख्य मार्ग एवं नेशनल हाईवे से 220 दूर रहेगी। इसलिये गोपालगंज की शराब दुकान तत्काल हटाई जावे।
छपारा मुख्यालय, जबलपुर रोड पुराना वाईपास, उगली, पाण्डियाछपारा, सरेखा में स्थित शराब दुकान, बरघाट मुख्यालय में स्थित शराब दुकान, घंसौर मुख्यालय में वार्ड नंबर 6 में शराब दुकान, आदिवासी विकासखंड धनौरा मुख्यालय में शराब दुकान हटाई जाव
मध्यप्रदेश में शराब पर लगाया जाये पूर्णतय: प्रतिबंध
आदिवासी बाहुल्य जिला सिवनी में लाईसेंसी शराब ठेकेदारों के द्वारा शराब दुकान के अलावा गांव-गांव में शराब बिकवाई जाती है जिससे युवा वर्ग सहित ग्रामीण क्षेत्र के परिवारजनों में पारिवारिक विवाद होते है, शराब के कारण आर्थिक व समाजिक पतन भी हो रहा है। ऐसी स्थिति में शराब पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया जावे।
नहीं तो मुख्यमंत्री, सांसद, विधायकों का करेंगे पुतला दहन
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में त्वरित कार्यवाही की जावे यदि समय पर उचित कार्यवाही नहीं की जाती है तो आगामी समय में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला मुख्यालय सिवनी में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, सासंद ढाल सिंह बिसेन, विधायक सिवनी दिनेश राय, लखनादौन विधायक योगेन्द्र सिंह बाबा, केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह, बरघाट विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया सहित संबंधित नगर परिषद के अध्यक्षों का सामुहिक रूप से पुतला दहन विरोध किया जायेगा।
ज्ञापन सौंपते समय प्रमुख रूप से ये रहे मौजूद
ज्ञापन सौंपते समय जिला अध्यक्ष गया प्रसाद कुमरे, जिला सलाहकार ईश्वरदयाल बरकड़े सहित पदाधिकारियों में भजन भलावी, रावेन शाह उईके, मेर सिंह परते, हियाराम उईके, देवी सिंह अरेबा, भरत इनवाती, शिवनाथ उईके, राजकुमार भलावी, अशोक कुमार धुर्वे, दिनेशचंद्र मरकाम, कमल सिंह, संदीप धुर्वे, सुरेन्द्र परते, सोनू तेकाम, रविशंकर, भैयालाल कुंजाम, राजेन्द्र बरकड़े, शेखर उईके, अशोक कंगाली, मालती इनवाती, वतनसा उईके, राजकुमारी, बबलेश ठाकुर, गयाप्रसाद उईके, रामेश्वर आदि सैंकड़ों की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।