Type Here to Get Search Results !

छात्रावास-आश्रमों में अधीक्षक के पद हेतु आवेदन पत्रों का आमंत्रण

छात्रावास-आश्रमों में अधीक्षक के पद हेतु आवेदन पत्रों का आमंत्रण

24 फरवरी 2023 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है


सिवनी। गोंडवाना समय।

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि जनजातीय कार्य विभाग सिवनी अंतर्गत संचालित विकासखंड कुरई के सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास सुकतरा, सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास बादलपार, आदिवासी कन्या आश्रम सुकतरा, आदिवासी बालक आश्रम जटामा व आदिवासी कन्या आश्रम बरेलीपार में तथा विकासखंड घंसौर में आदिवासी कन्या आश्रम खम्हारा, आदिवासी कन्या आश्रम बिनेकीखुर्द, विकासखंड धनौरा में आदिवासी कन्या आश्रम गोरखपुर, विकासखंड लखनादौन में आदिवासी कन्या आश्रम मढ़ी एवं विकासखंड सिवनी में आदिवासी कन्या आश्रम औरियारैयत, शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छात्रावास सिवनी (9 से 12) में अधीक्षक पद के दायित्वों के निर्वहन हेतु इच्छुक विभागीय उच्च श्रेणी शिक्षक/माध्यमिक शिक्षक/सहायक शिक्षक/प्राथ. शिक्षकों से कार्यालय सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग सिवनी में दिनांक 24 फरवरी 2023 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।

ये होंगी शर्ते 

कन्या छात्रावास/आश्रमों में महिला शिक्षिकाओं को अधीक्षक का दायित्व सौपा जावेगा। बालक छात्रावास/आश्रमों में पुरुष शिक्षकों को अधीक्षक का दायित्व सौपा जावेगा। पदीय दायित्व की संस्था मुख्यालय पर निवास करना अनिवार्य होगा। वहीं 50 वर्ष से अधिक आयु के शिक्षक आवेदन हेतु पात्र नहीं होगे। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा उ.श्रे. शिक्षक/ माध्य. शिक्षकों को प्राथमिकता दी जावेगी। एक संस्था हेतु एक से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त होने पर चयन समिति द्वारा चयन किया जावेगा। आवेदन पत्र भरने के इच्छुक शिक्षकों को एंड्रायड मोबाइल एवं टैब संचालन का ज्ञान होना अनिवार्य है। अधीक्षकों की नियुक्ति पूर्णत: अस्थाई होगी। कार्य, व्यवहार संतोषजनक नहीं पाये जाने पर अधीक्षक पद के दायित्वों से पृथक कर मूल संस्था में अध्यापन कार्य हेतु वापस किया जायेगा।      

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.