Type Here to Get Search Results !

विधायक कप क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला गांधी वार्ड ने जीता

विधायक कप क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला गांधी वार्ड ने जीता

विधायक दिनेश राय मुनमुन ने सभी का आभार व्यक्त किया

सिवनी। गोंडवाना समय। 

विधानसभा क्षेत्र सिवनी के विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन द्वारा आयोजित की गई विधानसभा विधायक कप क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला गांधी वार्ड ने जीत लिया है।
                


उक्ताशय की जानकारी श्री मनीष मोनू मिश्रा ने देते हुये बताया कि सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन द्वारा खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को आगे लाने के उद्देश्य से बड़ा मिशन स्कूल मैदान में विधायक कप क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। 

गांधी वार्ड 22 रन से रही विजयी तो बालिका वर्ग में मार्डन स्कूल ने जीता मैच


वहीं सिवनी विधानसभा विधायक कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 का खिताबी मुकाबले में शहरी क्षेत्र की गांधी वार्ड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 10 विकेट खोकर 102 रन बनाए। जबावी पारी में ग्राम बींझावाड़ा ने 10 ओवरों में 10 विकेट खोकर 80 रन ही बना पाई। इस प्रकार गांधी वार्ड 22 रन से विजयी रही। वहीं बालिका वर्ग में मार्डन स्कूल ने गर्ल्स कालेज को हराकर फायनल मुकाबला जीता। 

अरुण गोविल, नमन ओझा, आफताब शिवदासानी के मुख्य आतिथ्य में हुआ फाईनल मुकाबला 


इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह प्रसिद्ध रामायण धारावाहिक में भगवान श्री राम का किरदार निभाने वाले श्री अरुण गोविल, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी विकेट कीपर श्री नमन ओझा एवं बालीवुड स्टार अभिनेता श्री आफताब शिवदासानी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस दौरान पिछड़ा वर्ग आयोग के श्री गौरीशंकर बिसेन, सिवनी विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन, भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष श्री वैभव पवार, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री आलोक दुबे, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्री संतोष अग्रवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्री युवराज सिंह राहंगडाले सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, अनेकों गणमान्य जनों एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ियों व खेल प्रेमी दर्शकों की गरिमामय उपस्थिति रही। 

गोल्ड मेडल के साथ आकर्षक ट्राफी से किया गया सम्मानित


श्री मनीष मोनू मिश्रा ने आगे जानकारी देते हुये बताया कि प्रतियोगिता में फायनल मुकाबले की विजेता, उपविजेता टीम के खिलाड़ियों सहित प्रतियोगिता में भाग लेने वाली समस्त टीमों के खिलाड़िय़ों का सम्मान अतिथियों के करकमलों से किया गया तथा विजेता टीम को गोल्ड मेडल के साथ आकर्षक ट्राफी से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार उपविजेता टीम को ट्राफी व सिल्वर मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

रामायण के संवादों को बोलकर दर्शकों का मन मोहा


श्री मनीष मोनू मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिदिन मैच खेलने वाली टीम एवं दर्शकों के लिए चाय एवं भोजन की व्यवस्था की जाती रही। इसके साथ ही 12 जनवरी से प्रारंभ हुई प्रतियोगिता में भाग लेने वाली समस्त टीमों को को क्रिकेट किट, टी-शर्ट, लोवर व मैन आफ दा मैच का पुरस्कार अनिवार्य रूप से दिया गया। श्री मिश्रा ने आगे बताया कि समापन समारोह के दौरान बाहर से आए अतिथियों ने विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन के साथ मैदान के चारों ओर चक्कर लगाकर दर्शकों व खिलाड़ियों का अभिवादन स्वीकार किया।
                इसके साथ ही प्रसिद्ध रामायण सीरियल में भगवान श्रीराम का किरदार निभाने वाले श्री अरुण गोविल ने रामायण के संवादों को बोलकर दर्शकों का मन मोहा, तो फिल्म अभिनेता श्री आफताब शिवदासानी ने फिल्मी डायलॉग बोलकर दर्शकों का मनोरंजन किया। उपस्थित प्रेमी क्रिकेटर श्री नमन ओझा को देखकर प्रसन्न हुए। इसके पश्चात विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ने इस आयोजन में प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रुप से अपनी भागीदारी निभाने वाले सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.