गोंडी संस्कृति, रीति रिवाज के अनुसार मोहखेड़ में पहली बार कराया गया मुख्यमंत्री कन्या योजना के तहत 204 जोड़ो का विवाह
मोहखेड़/छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय।
मोहखेड़ ब्लांक में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाय योजना सम्पन्न हुआ। इस निकाय योजना के तहत 255 जोड़े का विवाह हुआ। गोंडी संस्कृति, रीति रिवाज परंपरा, आदिवासी समाज गोंड मवासी के पराम्परा वैशभूषा के साथ 204 जोड़े शामिल रहे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनपद उपाध्यक्ष ईश्वर वाडिवा, मोहखेड़ एवं कोयतोड़ आदिवासी महासभा छात्र संगठन जिला अध्यक्ष अजय धुर्वे एवं कार्यकतार्ओं का कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान रहा।
आदिवासी समाज और भुमकाओं के विरोध के बाद उपरांत कराया गया गोंडी संस्कृति पर विवाह
इस कार्यक्रम को आदिवासी संस्कृति से पहली बार मोहखेड़ ब्लांक में सम्पन्न किया गया। वहीं कुछ राजनीतिक पार्टी के द्वारा आदिवासी संस्कृति परंपरा से करने में अनदेखा करते हुये अन्य धार्मिक रीति रिवाजों के आधार पर करने का दबाव बना रहे थे लेकिन आदिवासी समाज के द्वारा एवं भुमकाओं के विरोध किया गया, उसके उपरांत कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया और इस कार्यक्रम को भुमका संतीश सरयाम, भुमका राजेंद्र धुर्वे एवं उनके साथियों के द्वारा वर वधू एवं 204 जोड़े को गोंडी रीति रिवाज, संस्कृति, परंपरा के आधार पर विवाह सम्पन्न करवाया गया।
इस मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में प्रति वर वधू को 11000 हजार रूपया एवं कुछ सामग्री दी गई है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पांढुरना विधायक निलेश उईके, सौंसर विधायक विजय चौरे, पूर्व कैबिनेट मंत्री नाना भाऊ माहोड़, जनपद उपाध्यक्ष ईश्वर वाडिवा, जनपद अध्यक्ष कृष्ण डिगारसे एवं सैंकड़ों जनप्रतिनिधि सहित हजारों के संख्या में सगा समाज मौजूद रहे।