Type Here to Get Search Results !

राधिका पंद्रे शिक्षिका के उपचार हेतु आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने 12 घंटे में 85 हजार रूपये का किया सहयोग

राधिका पंद्रे शिक्षिका के उपचार हेतु आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने 12 घंटे में 85 हजार रूपये का किया सहयोग 

राधिका पंद्रे शिक्षिका की मदद के लिए आगे आया आजाद अध्यापक शिक्षक संघ 


सिवनी। गोंडवाना समय। 

जिला सिवनी के अंतर्गत प्राथमिक शाला बड़कुमारी जनशिक्षा केन्द्र गोपालगंज में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक श्रीमती राधिका पंद्रे विगत एक वर्ष से रक्तिम ल्युपस, (सिस्टेमिक ल्युपस एरीथेमेट्स) किडनी, बीमारी से ग्रसित हैं एवं  वर्तमान में सेवन स्टार हास्पिटल नागपुर में उनका इलाज चल रहा है उनकी स्थिति अत्यंत् नाजुक बनी हुई है।
            


 विगत एक वर्ष से इलाज करवाने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है एवं उनके सामने इलाज कराने के लिए आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया था। 

सोशल मीडिया गुप में संदेश प्रसारित होते ही मदद के लिये आगे आये शिक्षक 


ऐसे में विकासखण्ड सिवनी के आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के संगठन मंत्री श्री संतोष गुप्ता, जिला कोर कमेटी के सदस्य श्री योगेंद्र साहू, श्री मुकेश वासनिक, श्रीमती सुमिता बकोड़े सामने आकर जिला अध्यक्ष श्री कपिल बघेल से आर्थिक सहयोग हेतु मंत्रणा की एवं संकुल केंद्र गोपालगंज एवं आजाद अध्यापक शिक्षक संघ में मैसेज प्रसारित कर मदद का आह्वान किया। परिणास्वरूप जिले भर के शिक्षक मदद के लिए आगे आये हैं एवं मात्र 12 घंटो में ही लगभग 85000 रुपये श्रीमती राधिका पंद्रे शिक्षिका के बैंक खाते में विभिन्न माध्यमों से जमा किये जा चुके हैं। 

शिक्षिका राधिका पंद्रे के श्ीाघ्र स्वस्थ्य होने के लिये कर रहे प्रार्थना 

वहीं श्रीमती राधिका पंद्रे शिक्षिका के जल्द पूर्णत: स्वास्थ्य लाभ हेतु सभी शिक्षकों के द्वारा ईश्वर से प्रार्थना की जा रही है। इस प्रकार आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला सिवनी इकाई ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि यही संगठन शिक्षक हितैषी है जो व्यक्तिगत स्वार्थ  से ऊपर उठकर शिक्षकों के मदद के लिए हमेशा तत्पर रहता है।

इन्होंने आगे आकर किया सहयोग 

शिक्षिका श्रीमती राधिका पंद्रे के इलाज के लिए सहयोग राशि एकत्रित करने में सहयोग करने वालों में प्रमुख रूप से श्रीमति सुमिता बकोड़े 2000 रूपये, श्री कपिल बघेल 1000 रूपये, श्री योगेन्द्र कुमार साहू 1000 रूपये, श्री अनवर खान 1000 रूपये, श्री किशोरकुमार यादव 1000 रूपये, श्री भानुप्रताप भलावी 1000 रूपये, श्रीमति वर्षा संतोष वासनिक 1000 रूपये, श्री संतोष गुप्ता 1000 रूपये, श्री रीजनलाल बोपचे 1000 रूपये, श्री देवेन्द्र बोपचे 1000 रूपये, श्री रामभुवन धुर्वे1000 रूपये, श्रीमति प्रतिभा बरकड़े 1000 रूपये, श्रीमति लता सरयाम1000 रूपये, श्री डीआर धुर्वे 1000 रूपये, श्रीमति मीना उइके 2000 रूपये, श्री विपिन परते 1000 रूपये, श्री बेनिराम प्रजापति 1000 रूपये, श्री सत्येंद्र जैन 1000 रूपये, श्री शिवचरण नंदरधने 1000 रूपये, श्री रोहित पटले 1000 रूपये, श्री मुकेश वासनिक 1000 रूपये, श्री झनकलाल भलावी 2000 रूपये, श्री बबलूसेन घंसौर1000 रूपये, श्री राजेन्द्र हेडाऊ1000 रूपये, श्रीमति उमा डहरवाल 1000 रूपये, कु.रुक्मिणी भांगरे1000 रूपये, श्री संजय सोनी 1000 रूपये, श्री आर एन शुक्ला2000 रूपये, श्रीमति प्रमीला भैरम 1000 रूपये, श्री मनीष तिवारी 1000 रूपये, श्री जे एल उइके 2000 रूपये, श्री टीकाराम चंद्रवंशी 1000 रूपये, श्री रघुराज सिंह 1000 रूपये, श्रीमति सुशीला कुंजाम 4000 रूपये, श्रीमति नीलम तुमड़ा़म 1000 रूपये, श्रीमति साबरीन खान 1000 रूपये, श्री अनिल धुर्वे बंडोल 1000 रूपये, श्रीमति आलिया खान 1000 रूपये, कमलेश ठाकरे 1000 रूपये, श्रीमती यशोदा पारधी 1000 रूपये, श्री महेश बघेल 1000 रूपये, श्री आनंद किशोर डहरवाल 1000 रूपये, वीरेंद्र नामदेव 1000 रूपये, श्री एन एस राय 1000 रूपये, श्री शिव चौधरी 1000 रूपये, श्रीमति राजेश्वरी ठाकरे 1000 रूपये, श्री शोएब खान 1000 रूपये, श्री मयंक तिवारी 1000 रूपये, श्री स्वराज सोलंकी 1000 रूपये, ललिता भलावी 1000 रूपये, श्रीमति ज्योति देशमुख 1000 रूपये, श्री कोमल विश्वकर्मा 1000 रूपये, श्री एस आर खान 3000 रूपये, श्री विक्रांत खरयाँ 500 रूपये, श्री ए के मिश्रा सुकवाह 5000 रूपये, श्रीमति समीना कौशर 500 रूपये, श्री मनीष गोखे एवं मित्रगण 5000 रूपये, श्री आबिद कुरैशी 1000 रूपये, श्री लक्ष्मण मर्सकोले 1000 रूपये, श्री सी एस पंचतिलक 1000 रूपये, श्री हेमंत मरावी 2000 रूपये, श्रीमति राजकुमारी कुमरे 1000 रूपये, श्री जितेंद्र यादव 1000 रूपये, श्रीमति अनिता परिहार 1000 रूपये, संतकुमार धुर्वे घंसौर1000 रूपये आदि के द्वारा सहयोग किया गया है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.