शखावत खान बने गोंगपा जबलपुर संभाग के महामंत्री
कमलेश गोंड, राष्ट्रीय संवाददाता
जबलपुर। गोंडवाना समय।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जबलपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री सखावत खान को पार्टी ने नई जिम्मेदारी देते हुये उन्हें महाकौशल क्षेत्र के संभागीय महामंत्री के पद की जिम्मेदारी दिया है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने उनकी कार्यकुशलता को देखते हुए यह निर्णय लिया है।
श्री शखावत खान गोंडवाना रत्न दादा हीरा सिंह मरकाम जी के विचारों से ओतप्रोत रहे है एवं उनके द्वारा बताये गये रास्ते पर चलने की शपथ लिया है। यह जिम्मेदारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तुलेश्वर मरकाम की अनुशंसा एवं राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्यप्रदेश प्रभारी श्याम सिंह मरकाम व मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अमान सिंह पोर्ते की मौजूदगी में निवास में आयोजित सभा मंच में दिया गया है। शखावत खान को नई जिम्मेदारी मिलने पर उन्हें पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई प्रेषित किया है।