शिवांगी मिश्रा सी.ए. बनी
सिवनी। गोंडवाना समय।
सिवनी जिले की छात्रा शिवांगी मिश्रा ने फर्स्ट अटेम्प्ट में ही सी ए की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर ली है। गत 10 जनवरी को घोषित परिणाम में शिवांगी मिश्रा को सफल घोषित हुई है।
शिवांगी स्व. घनश्याम प्रसाद मिश्रा एवं श्रीमती कल्पना मिश्रा की पुत्री है इनकी शिक्षा हायर सेकेंडरी तक केंद्रीय विद्यालय में हुई यह कक्षा बारहवी में भी जिÞले में टॉप किया था।
वहीं 10 जनवरी, 2023 को सीए फाइनल परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। आईसीएआई की ओर से एक नवंबर, 2022 को सीए फाइनल की परीक्षा आयोजित की गई थी। जुनेजा ठाकुर एसोसिएट नागपुर से आर्टिकलशिप की है उनकी सफलता पर समस्त परिजनों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।