नवनियुक्त बीईओ श्रीमती कल्पना नामदेव का स्वागत किया
शासकीय सेवकों के प्रकरणों का समय पर करेंगी निराकरण
मंडला। गोंडवाना समय।
जिला प्रशासन मंडला द्वारा श्रीमति कल्पना नामदेव को विकासखंड शिक्षा अधिकारी मंडला के पद पर नियुक्त किए जाने पर कर्मचारियों में खुशी का माहौल देखा गया। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ मंडला के पदाधिकारियों ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मंडला जाकर नवनियुक्त बीईओ श्रीमती नामदेव का बुके से स्वागत किया एवम् शुभकामनाएं दी।
बता दें कि श्रीमति कल्पना नामदेव प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल बिंझिया के दायित्वों के साथ साथ नवीन दायित्वों का भी निर्वहन करेंगी। श्रीमती कल्पना नामदेव को एक स्वच्छ छवि के साथ-साथ कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के नाम से जाना जाता है।
बेहतर परीक्षा परिणाम, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, शतप्रतिशत उपस्थिति है प्राथमिकता
विवेक शुक्ला अध्यक्ष शिक्षक संघ, राजकुमार सिंगोर, शैल दुबे, अखिलेश चंद्रोल, सुभाष चंद्र चतुवेर्दी, मदनलाल कच्छवाहा, आशुतोष बाजपेई, व्ही सी कुड़ोपा, राधेश्याम चौरसिया, अखिलेश मिश्रा, योगेश चौरसिया, प्रियदर्शन पटेल, रवींद्र कुशवाहा सहित विभिन्न प्राचार्य और शिक्षकों ने श्रीमति कल्पना नामदेव के बीईओ बनने पर सौजन्य भेंट कर बधाई दिया। जब श्रीमति नामदेव से विकासखंड शिक्षा अधिकारी के पद पर आसीन होने पर उनकी प्राथिकताएं जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकताओं हैं बेहतर परीक्षा परिणाम, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, शतप्रतिशत उपस्थिति, शासकीय सेवकों के प्रकरणों का समय पर निराकरण आदि है। सहायक संचालक शिक्षा श्री डी एस उद्दे ने शुभकामनाएं देते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।