आयरन लेडी मायावती का जन्मदिन गोपालगंज में बसपा द्वारा मनाया जायेगा
सिवनी। गोंडवाना समय।
देश में सामाजिक परिवर्तन की महानायिका, पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष आयरन लेडी बहन कुमारी मायावती का 67 वां जन्म दिन 15 जनवरी 2023 के अवसर पर जिला स्तरीय जन कल्याणकारी दिवस समारोह का आयोजन बाजार चौक मंच गोपालगंज में समय दोपहर 12:00 बजे से आयोजित किया गया है।
इस कार्यक्रम में गरीबों, असहाय लोगों, दिव्यांगों को कंबल, साड़ियां एवं फल वितरित किए जाएंगे और बसपा द्वारा मायावती का जन्मदिन केक काटकर बधाइयां दी जावेगी।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजी. महेंद्र जिला प्रभारी बसपा सिवनी, विशिष्ट अतिथि डोमन लाल अहिरवार जिला प्रभारी बसपा सिवनी, दिलीप सिसोदिया जिला उपाध्यक्ष, मुन्ना लाल चौधरी जिला महासचिव, प्रेमचंद साहू जिला सचिव, ताम सिंह परते प्रभारी विधानसभा बरघाट, श्रीमती किरण मरकाम बसपा नेता बरघाट रहेंगे।
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता लाल सिंह नंदोरे जिला अध्यक्ष बसपा सिवनी, करेंगे। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या पर पहुंचने की अपील रामभवन डेहरिया, मनोहर डेहरिया, रवि मेश्राम, एडवोकेट सतीश यादव, उमाशंकर मर्सकोले, सुभाष चौधरी, राम प्रसाद बारमाटे, डॉ प्रखर मेश्राम, ओमप्रकाश सनोडिया , नीरज मौर्य आदि बसपा कार्यकतार्ओं ने किया है ।