पी.एस.मरावी बी.ईओ. कुंडम पद से हटाये जाने के विरोध मे जयस जबलपुर सौपेगा ज्ञापन
16 जनवरी को सौंपेंगे ज्ञापन
कुन्डम/जबलपुर। गोंडवाना समय।
कुन्डम जयस जिलाध्यक्ष रामकेश परस्ते ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि आदिवासी समाज के गौरव विशिष्ट गणमान्य सभी के चहते असाधारण व्यक्तित्व के धनी कर्तव्य निष्ठ अधिकारी श्री पी एस मरावी पूर्व प्राचार्य उ. मा.वि. कुन्डम व पूर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी कुन्डम को बी ई.ओ कुन्डम पद से हटाना सरासर गलत है।
शासन आदिवासी अधिकारी कर्चारियंओ पर शोषण कर रही है, शासन को जानकारी होना चाहिए कि पी एस मरावी के पद पर रहते शासन के स्कूल शिक्षा विभाग में बहुत ही सराहनीय कार्य हुए हैं उन्हें शासन द्वारा सम्मानित भी किया गया है। इसके बाद भी उन्हें पद से हटाना दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे आदिवासी समुदाय में शासन की छबी खराब हुई है।
जयस शासन प्रशासन से मांग करता है कि पी एस मरावी को पुन: ससम्मान विकास खंड शिक्षा अधिकारी कुन्डम बनाये। इस संबंध मे जयस. गोडवाना स्टुडेंट्स यूनियन, आदिवासी विकास परिषद कुन्डम, आदिवासी अधिकारी कर्मचारी कुन्डम एवं आदिवासी समाज द्वारा कलेक्टर जबलपुर, कमिशन जबलपुर, आयुक्त शासन संचालक राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल, लक्ष्ममण सिह मरकाम उप सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय भोपाल. सांसद जबलपुर, राज्यसभा सांसद जबलपुर, विधायक सिहोरा विधानसभा 102 को तहसीलदार कुन्डम के माध्यम से ज्ञापन 16 जनवरी 2023 को दोपहर 3.00 बजे दिन सोमवार को सौंपा जायेगा। ज्ञापन के पूर्व रैली रानी दुर्गावती आदिवासी भवन बस स्टैंड से तहसील कार्यालय पहुंचेगी। उक्त ज्ञापन कार्यक्रम में सभी साथियों से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पहुचने की अपील की गई है।