गोंगपा का हर घर झंडा और सदस्यता अभियान को लेकर गांव-गांव पहुंचर रहे पदाधिकारी
घंसौर विकासखंड के केदारपुर ब्लॉक के जमुनिया ग्राम में हुआ आयोजन
गोंडवाना रत्न पेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम जी के गोंडवाना समग्र क्रांति आंदोलन को सतत आगे बढ़ाते हुये गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ब्लाक शाखा घंसौर जिला सिवनी के ग्राम जमुनिया में गोंडवाना गणतंत्र के तहत हर घर झंडा, हर घर डंडा सदस्यता अभियान कार्यक्रम को लेकर आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से मनीराम ककोड़िया जनपद सदस्य संभागीय उपाध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी शुक्कू लाल वरकड़े, बसंत तेकाम संभागीय संगठन मंत्री, दीपक तिवारी प्रदेश महासचिव किसान मोर्चा, प्रकाश मरावी ब्लाक अध्यक्ष घंसौर, परसराम उइके ब्लाक अध्यक्ष केदारपुर, गंगाराम मरावी ब्लाक अध्यक्ष लखनादौन, अनिल कुड़ोपा, तेजी लाल उइके, गोपाल उइके, राजेश मरकाम, बलदेव मरकाम, रामकुमार धुर्वे जमुनिया, नरेश सैयाम एवं समस्त क्षेत्रीय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकतार्ओं की उपस्थिति गरिमामय रही। इसके साथ ही अन्य क्षेत्रीय जन समस्याओं को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पूरे ब्लाक में आंदोलन करेंगे जो कि 2023 के विधानसभा चुनाव तक जारी रहेगा।