सुरेन्द्र भलावी आदिवासी कांग्रेस प्रकोष्ठ केवलारी ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त
केवलारी/छींदा। गोंडवाना समय।
जिला सिवनी की तहसील केवलारी के समीपस्थ ग्राम खुसीर्पार माल निवासी आदिवासी नेता सुरेंद्र भलावी को आदिवासी कांग्रेस प्रकोष्ठ का केवलारी ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है। छींदा ब्लॉक केवलारी क्षेत्र के सुपरिचित समाजसेवी एवं आदिवासी नेता श्री सुरेन्द्र भलावी की नियुक्ति जिला कांग्रेस कमेटी सिवनी के अध्यक्ष, पूर्व विधायक केवलारी ठा. रजनीश सिंह एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी केवलारी के अध्यक्ष प्रमोद मोदी के दिशा निर्देशन में की गई है। आदिवासी नेता सुरेंद्र भलावी को आदिवासी प्रकोष्ठ केवलारी ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बनाये जाने पर कांग्रेस पार्टी के उनके साथी पार्टी कार्यकतार्ओं व पदाधिकारियों, इष्ठमित्रों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें दिली मुबारकबाद दी है।