रेत माफियाओं की चांदी ही चांदी, शासन को हो रहा राजस्व नुकसान
रेत माफिया दिनदहाड़े नदी, नाले से कर रहे रेत चोरी
अजय नागेश्वर, विशेष संवाददाता
उगली। गोंडवाना समय।
रेत के अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश के बाद भी उगली क्षेत्र में अवैध रेत का कारोबार जोरों पर है। रेत माफिया बेखौफ होकर नदी एवं नालों से रेत का अवैध रूप से खनन एवं परिवहन कर मोटी कमाई कर रहे है। मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद भी बेधड़क हो रहे रेत के अवैध कारोबार पर कार्रवाई के बजाए अधिकारियों की चुप्पी कई सवालों को जन्म दे रही है। बिना अनुमति के हो रहे रेत खनन एवं परिवहनकर्ता से रेत माफियाओं की चांदी हो गई रही है तो वही शासन को राजस्व नुकसान झेलना पड़ रहा है।
चिखली गांव बना रेत माफियाओं का अड्डा
चिखली गांव के एक जागरूक नागरिक ने गोंडवाना समय को फोटो एवं दूरभाष के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि हमारे गांव में सफेद चांदी यानी रेत का काला कारोबार जोरों से चल रहा है। हम आपको बता दें सिवनी जिले के जनपद पंचायत केवलारी के अंतर्गत उगली क्षेत्र की आस पड़ोस के अधिकांश गांवों में रेत माफिया खुलेआम रेत का कारोबार कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेत माफियाओं के द्वारा कुछ अधिकारियों को मोटी रकम प्रतिमाह दी जाती है। यही कारण है कि रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं एवं दिनदहाड़े अवैध उत्खनन कर रहे हैं रेत माफिया।