देशी विदेशी ठेकेदार घंसौर थाना क्षेत्र में गांव-गांव बिकवा रहे शराब
घंसौर। गोंडवाना समय।
घंसौर पुलिस थाना क्षेत्र में कुछ स्थानों पर जुआं-सट्टा पर कार्यवाही की जा रही है इसके बाद भी अधिकांश क्षेत्रों में जुआं-सट्टा का खेल खेला जा रहा है। वहीं घंसौर पुलिस थाना क्षेत्र में देशी विदेशी शराब जो कि गांव-गांव में शराब ठेकेदारों के द्वारा अवैध रूप से बिकवाई जा रही है उस पर कार्यवाही न तो घंसौर पुलिस कर पा रही है और न ही क्षेत्रीय आबकारी अमला कोई कार्यवाही कर पा रहा है।
अवैध रूप से गांव-गांव आसानी उपलब्ध करवाई जा रही शराब के कारण पारिवारिक विवाद बढ़ रहे है वहीं शराब का शौक करने वाले परिवार के सदस्यगण आर्थिक के साथ साथ शारीरिक रूप से बर्बाद हो रहे है। इसके साथ ही युवा वर्ग में नशा की प्रवृत्ति भी बढ़ती जा रही है।
देशी विदेशी शराब ठेकेदारों के द्वारा गांव-गांव अवैध रूप बिकवाई जा रही शराब पर कार्यवाही की आवश्यकता है इस पर वरिष्ठ अधिकारियों को संज्ञान लेने की आवश्यकता है ताकि सरकार और शासन की मंशा पर जनता का विश्वास कायम रह सके।