लेखापाल बी एल अमूले को बाजे गाजे के साथ दी गई भावभीनी विदाई
सिवनी। गोंडवाना समय।
भोमा, शासकीय कन्या हाई स्कूल भोमा में कार्यरत लेखापाल श्री बी एल अमूले को उनके सेवानिवृत्त होने पर संकुल एवं जन शिक्षा केंद्र शासकीय कन्या हाई स्कूल भोमा के शिक्षकों और सहकर्मियों द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर बाजे गाजे के साथ भावभीनी विदाई दी गई। उन्हें शाल, श्रीफल, स्मृति-चिन्ह भेंट किया गया।
उनके कार्य व्यवहार को प्रेरणास्पद बताते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की गई
कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा उनके कार्य व्यवहार को प्रेरणास्पद बताते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस अवसर पर ग्राम भोमा के पूर्व सरपंच श्री रमेश साहू, विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री आर पी पाटिल, विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री सुनील राय, बीएसी श्री गजेंद्र बघेल, लेखापाल श्री एस नेथन, एमआईएस श्री श्रवण साहू, जन शिक्षक श्री नीलम पटेल, संकुल/जन शिक्षा केंद्र के सभी शिक्षक एवं लेखापाल श्री बी एल अमूले परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। संकुल प्राचार्य श्री रवि डहेरिया कीअध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का संयोजन जन शिक्षक श्री शहीद खान, श्री विजय डेहरिया द्वारा एवं मंच संचालन श्री संतोष सूर्यवंशी द्वारा किया गया।