राजा दलपत शाह जी की प्रतिमा को फिर क्षतिग्रस्त करने की कोशिश
25 नवंबर को की गई थी तोड़फोड़, सुधारीकरण कर फिर की गई तैयार
परतापुर में बड़ादेव ठाना को तोड़फोड़ करने वाले भी नहीं पकड़ाये
सिवनी। गोंडवाना समय।
गोंडवाना शासनकाल के राजा दलपत शाह जी की प्रतिमा को बार-बार क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे गोंडियनजनों के साथ साथ गोंडवाना शासनकाल में आस्था, विश्वास रखने वाले सगाजनों पर कुठाराघात किया जा रहा है वहीं आदिवासियों में आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है।
बीते महिने में जिला मुख्यालय के करीब ग्राम परतापुर में बड़ादेव ठाना में तोड़फोड़ की गई थी जिसके आरोपी अभी तक नहीं पकड़ाये है। वहीं 25 नवंबर की रात्रि में राजा दलपत शाह जी की प्रतिमा को तोड़ने वाले अभी तक नहीं पकड़ाये है। इसके बाद फिर एक बार राजा दलपत शाह जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया है।
आखिरकार मध्यप्रदेश के शिवराज सिंह चौहान सरकार आदिवासियों की हितेषी है, जनजाति गौरव दिवस मना रही है, जनजाति गौरव यात्रा निकाल रही है इसके बाद भी जनजातियों के देव स्थल से लेकर जनजातियों के गौरव राजा महाराजा भी सुरक्षित नहीं है।