मायावती सालामें को एजुकेशन लोन नहीं मिलने पर मोहला मानपुर कलेक्टर निवास का किया घेराव
गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन घेराव के बाद एसडीएम ने सोमवार तक एजूकेशन लोन दिलाने का दिया आश्वासन
मोहला, मानपुर। गोंडवाना समय।
गोड़वाना स्टूडेंट यूनियन छत्तीसगढ़ के तत्वधान में मोहला मानपुर पर कलेक्टर निवास घेराव किया गया। जिसमें मायावती सलामे को एजूकेशन लोन नही मिलने पर घेराव किया गया। वहीं कलेक्ट्रर के अनुपस्िथति में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें एसडीएम द्वारा आश्वावशन देते हुये अपनी बातों को रखा गया जिसमें कहा गया कि सोमवार तक एजुकेशन लोन प्रोवाइड हो जाएगा। इसके साथ ही स्थानीय समस्या को भी रखा गया। इस संबंध में ज्ञापन में यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि सात दिवस के अन्दर निराकरण नहीं होता तो गोड़वाना स्टूडेंट यूनियन प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन करेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
छात्रावास की प्रमुख समस्याओं को लेकर ज्ञापन में रखी मांग
गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में प्रमुख रूप से पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास की समस्या, भोजन सहायता राशि 4 महीने से नहीं मिलने के संबंध में, टीवी, खेल सामग्री प्रदान करने, अधीक्षक की अनुपस्थित अधिक होती है, बोर्ड परीक्षा हेतु निशुल्क कोचिंग दिया जाए, मेडिकल सुविधा उपलब्ध किया जाए, पुस्तकालय सुविधा उपलब्ध किया जाए। जिसमें गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष श्री संतोष मरावी, सुनिल कोरेटी गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन जिला अध्यक्ष बालोद, जिला महासचिव श्री तुलेश्वर हिचामी बालोद, जिला उपाध्यक्ष बालोद चमन कुमेटी, गोंडवाना गोंड महासभा मानपुर युवा अध्यक्ष युवराज नेताम, गोड़वाना युवा मोर्चा के अध्यक्ष राजेश नेताम, देवधर युवा प्रभाग खैरागढ़, उमेश कुंजाम ब्लॉक अध्यक्ष, मनीष छेदाई ब्लॉक अध्यक्ष डोंगरगढ़, दुलेश्वरी कोरेटी ब्लॉक कोषाध्यक्ष डौंडी, माधुरी मंडावी ब्लॉक सह सचिव डौंडी, चमेली सॉरी ब्लॉक उपाध्यक्ष डौंडीलोहारा, दुष्यंत ठाकुर, तोरण भुआर्या, प्रदीप मंडावी छोरियां, भानु प्रताप पड़ोटी, मानपुर ब्लॉक, खैरागढ़ छूरिया ब्लॉक, राजनांदगांव ब्लॉक, चौकी ब्लॉक, डोंगरगढ़ ब्लॉक, बालोद ब्लाक, डौंडीलोहारा ब्लॉक, डौंडी ब्लाक सहित लगभग 5000 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।