गोण्डवाना समाजसेवी दिगम्बर सिंह कमरो के स्मृति में ग्रामीण युवा फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित
सूरजपुर। गोंडवाना समय।
गोण्डवाना समाजसेवी दिगम्बर सिंह कमरो के स्मृति में छत्तीसगढ़ राज्य के सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत जोबगा में ग्रामीण युवा फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत जोबगा में विगत दिनांक 9 जनवरी 2023 से ग्रामीण युवा फुटबॉल प्रतियोगिता चल रही है, जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 15000 रुपए नगद व शील्ड और द्वितीय पुरस्कार 10000 रूपए नगद व शील्ड प्रदान किया जाएगा।
पैनाल्टी मैच में गुमगरा ने गोपीपुर को एक गोल से हराकर फाईनल में पहुंची
शनिवार को खेले गये क्वार्टर फाइनल मैच में ग्राम गोपीपुर और ग्राम गुमगरा के मध्य खेला गया। जिसमें दोनों ही टीमों ने बहुत ही रोमांचक खेलते हुए एक-एक गोल बराबर रहे। फूटबॉल रैफरी दुर्गाप्रसाद राजवाड़े ने बाद में पैनाल्टी मैच कराया। पैनाल्टी मैच में गुमगरा ने गोपीपुर को एक गोल से हराकर अपनी जगह सेमीफाइनल में सुनिश्चित कर लिया है।
भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे
ग्रामीण युवा फूटबॉल प्रतियोगिता 2023 को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे और कमेटी सदस्य रविशंकर सिंह टेकाम, जवाहर सिंह पोर्ते,नेतराम सिंह पोर्ते, अरविंद पैकरा, हरि जितेंद्र सिंह उईके , राजेंद्र प्रसाद सिंह उईके, अशोक सिंह कमरो, संतलाल देवांगन, जीरीजोधन सिंह सरूता,कमल प्रसाद सिंह उईके ,अमीर सिंह उईके इत्यादि उपस्थित थे। रविवार को ग्रामीण युवा फूटबॉल प्रतियोगिता ग्राम लैंगा और ग्राम जोबगा के मध्य क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा, जिसमें जो टीम जीतेगी, वह अपनी जगह सेमीफाइनल में सुनिश्चित करेगा।