Type Here to Get Search Results !

आदिवासी साँस्कृतिक एकता महासम्मेलन के प्रचार-प्रसार के लिए वाहन को हरी झण्डी दिखा कर बखतगढ़ से की गई शुरूआत

आदिवासी साँस्कृतिक एकता महासम्मेलन के प्रचार-प्रसार के लिए वाहन को हरी झण्डी दिखा कर बखतगढ़ से की गई शुरूआत 

13 से 15 जनवरी 2023 तक हमीरपुरा कवांट गुजरात में लगेगा आदिवासियों का महाकुंभ 


अलीराजपुर। गोंडवाना समय। 

30 वां आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन का आयोजन 13 से 15 जनवरी तक छकतला-रेणदा रोड, ग्राम हमीरपुरा कवांट जिला छोटा उदयपुर गुजरात में किया जा रहा है।
                


कार्यक्रम में अलीराजपुर जिले से भी अधिक से अधिक आदिवासी समाज जनों की सहभागिता कराने के लिए क्षेत्र वार बैठकों के साथ ही प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रचार वाहन को छकतला क्षेत्र के बखतगढ़ कस्बें से पूजा पाठ कर रवाना किया गया है जो कि सोण्डवा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भ्रमण कर समाजजनों से महाकुंभ में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने की अपील की जा रही हैं।
                इस अवसर पर आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी के बहादुर सिंह रावत, श्री विक्रम सिंह चौहान जयस जिला अध्यक्ष तथा कार्यक्रता मुकेश अवास्या, राजेन्द्र बारिया जी,प्रभुदास बारियाजी,  बूटासिंह खरत,पंकज बारिया, जितेन्द्रसिंह मोरी, राहुल मोरी, उषान मोरी, धरमसिंह मोरी,चेतन भाई बोरिया आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.