85 प्रतिशत आदिवासी की जनसंख्या वाले कुण्डम विकासखण्ड को आदिवासी क्षेत्र घोषित करने जयस ने भरी हुंकार
राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
जबलपुर/कुंडम। गोंडवाना समय।
नेशनल जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) कुंडम जिला जबलपुर ने कुण्डम विकासखंड को आदिवासी क्षेत्र घोषित करने की मांग किया है
इसके लिये धरना प्रदर्शन करते हुये महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।
उक्त जानकारी देते हुये रामकेश परस्ते जयस जिलाध्यक्ष जबलपुर ने बताया कि कुण्डम विकासखण्ड जिला जबलपुर में आदिवासी समाज की जनसंख्या लगभग 85% प्रतिशत निवास करती है जो कि आदिवासी समाज की संस्कृति, रहन-सहन, भेष-भूषा, भाषा, परम्परा एवं रूढ़ी प्रथा को प्राचीन समय से संरक्षण किये हुए है।
संविधान की अनुसूची-5 अनुच्छेद 244 के अन्तर्गत कुण्डम विकासखण्ड को आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में आना चाहिए ताकि मप्र सरकार द्वारा लागू पेशा अधिनियम 1996 के तहत कुण्डम विकासखण्ड को आदिवासी क्षेत्र को इसका लाभ हो सके।
कुण्डम बस स्टेंड में क्रांतिसूर्य महामानव बिरसा मुण्डा जी की प्रतिमा स्थापित की जाये
जय आदिवासी युवा शक्ति द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में ये भी मांग रखते हुये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौान से मांग की गई है कि जिला जबलपुर बरगी बांध की दायें तट नहर लिफ्टिंग सिस्टम के माध्यम से कुण्डम जनपद पंचायत के अन्तर्गत 68 पंचायतों में नर्मदा जल पहुंचाया जाये।
इसके साथ ही कुण्डम बस स्टेण्ड में आदिवासी जननायक, महामानव क्रांति सूर्य भगवान बिरसा मुण्डा की प्रतिमा का अनावरण किया जाये।
प्रमुख रूप से धरना प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपते समय ये रहे मौजूद
क्षेत्रिय अन्य मांगों को लेकर 08 जनवरी 2023 दिन रविवार को तहसील तिराहा कुण्डम में जयस एवं समस्त सामाजिक संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।
इस प्रदर्शन में सत्येन्द्र उरेती (जयस प्रदेश संगठन मंत्री), वीरेन्द्र तेकाम प्रदेश प्रभारी भानू बरकडे प्रदेश सदस्य, सुरेन्द्र परस्ते संभागीय सदस्य, रामकेश परस्ते जिलाध्यक्ष जबलपुर, अनिल परस्ते संभागीय अध्यक्ष, राधिका मरावी संभागीय महिला प्रकोष्ठ अघ्यक्ष जबलपुर, परसराम कुशराम जिला प्रभारी जबलपुर,रामनिवास मार्को जिला सचिव, रविंद्र यादव जिला मीडिया प्रभारी, सीमा मरावी महिला प्रकोष्ठ जिला अघ्यक्ष जबलपुर, ज्ञान सिंह मरावी तहसील प्रभारी कुण्डम, जितेन्द्र मरावी तहसील अघ्यक्ष कुण्डम, गनपत तेकाम तहसील उपाध्याय, मनीष कोरचे तहसील कार्यकारिणी अघ्यक्ष, लक्ष्मी गोठरिया तहसील महिला प्रकोष्ठ अघ्यक्ष कुण्डम, रामसिंह मरकाम तहसील सचिव, तिवारी उईके आदिवासी परिषद् तहसील अघ्यक्ष, सुरेश कुशराम तह. संरक्षक, रोहित मरावी तहसील संगठन मंत्री, मनोहर पुरे तहसील कोषाध्यक्ष, कुलदीप तेकाम तह. मीडिया प्रभारी, धन्नू कुलस्ते तह. संरक्षक, श्रीपाल कुलस्ते तह. सलाहकार, सुखदीन धुर्वे, विजय पटटा निवास, सीमा परस्ते जयस, जगदीश कुंजाम युवा गोंडवाना प्रदेश उपाध्याय, सुकल सरोते युवा गोंडवाना जिलाध्यक्ष जबलपुर, राजा कुशराम जयस, महेश बरकड़े, राजेश कुशराम, नरेश परस्ते जयस, संतराम बरकड़े, जमुना मरावी पूर्व जिला सदस्य, खिलाड़ी आर्मो पूर्व जिला उपाध्याय, धर्मसिंह मरावी जनपद सदस्य, मिलन बरकड़े सरपंच संघ अघ्यक्ष, पतिराम सिंह, दिपेन्द्र मरकाम, नबल सिंह बरकड़े, मुन्ना बरकड़े, धनशयाम यादव ओबीसी संघ, सतीष मरकाम, गोरीशंकर मरावी, कविता कुशराम, रागिनी कुशराम, डा. लोटन मार्को, विनोद मरकाम सहित अन्य समाजिक सदस्यगण क्षेत्रिय ग्रामीणजन मौजूद रहे।