शहीद राजेश राय की प्रतिमा 22 वर्षों बाद मध्यप्रदेश शासन की अनुमति से होगी स्थापित
किसान, मजदूरों, सामाजिक, राजनैतिक व धार्मिक संगठनों की मांग को मिली सफलता
विशाल किसान श्रद्धांजलि सभा एवं शहीद राजेश राय की प्रतिमा का होगा अनावरण
एक शाम शहीदों के नाम गीत एवं कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन
सिवनी। गोंडवाना समय।
केवलारी ब्लॉक 1 फरवरी 2023 दिन बुधवार को किसान आंदोलन में शहीद भाई राजेश राय की मूर्ती का अनावरण एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बस स्टैंड पलारी के शहीद चौक में दोपहर 11 बजे से रखा गया है। ज्ञात हो कि विगत 22 वर्ष पूर्व 1 फरवरी 2001 दिन गुरुवार को पानी, बिजली एवं मजदूरों की समस्या को लेकर पलारी चौराहा पर विशाल किसान, मजदूर आंदोलन किया गया था।
शांतिपूर्वक आंदोलन समाप्ति के पश्चात पलारी चौराहा से 4 किलोमीटर दूर पलारी बस स्टैंड पर षडयंत्र पूर्वक तत्कालीन बजरंग दल के जिला सह संयोजक एवं किसान पुत्र राजेश राय की तत्कालीन सरकार के इशारे पर हत्या कर दी गई थी।
न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया, जिसे बाद में जोशी आयोग कहा गया
आंदोलन का नेतृत्व तत्कालीन जिला पंचायत सदस्य डॉ प्रमोद राय द्वारा किया जा रहा था जिसमें लगभग 10000 से 15000 किसानों ने उपस्थिति दर्ज कराई थी। इतना ही नहीं सिवनी जैसा शांत जिला में शासन प्रशासन का इससे अधिक नंगा नाच पूर्व में कभी नहीं देखा गया।
हत्या के बाद तत्कालीन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री विक्रम वर्मा एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ. गौरीशंकर शेजवार तथा मध्य प्रदेश के भाजपा के प्रमुख- प्रमुख सांसद एवं प्रमुख-प्रमुख विधायकों द्वारा इस मुद्दे को हर स्तर पर उठाया गया तथा कांग्रेस की प्रखर नेत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक सुश्री विमला वर्मा जी की मांग एवं भाजपा नेतृत्व की मांग पर न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया, जिसे बाद में जोशी आयोग कहा गया।
उक्त न्यायिक जांच आयोग ने जैसा कि पूर्व में अनुमान था तत्कालीन सरकार के इशारे पर अपना लीपापोती पूर्ण निर्णय दिया उक्त संपूर्ण घटनाक्रम में क्षेत्र के किसान मजदूरों को जगाने किसान संघर्ष समिति के मुलताई विधायक डॉ सुनीलम ने लगातार क्षेत्र में जा जाकर छोटी-छोटी सभाएं लेकर किसानों को जगाने का कार्य किया था।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी घोषणा, केवलारी विधायक के प्रयास से अब होगी पूरी
विलंम्ब से मिला हुआ न्याय न्याय की श्रेणी में नहीं आता लेकिन देर सवेर ही सहीं सिवनी जिला के किसान, मजदूरों एवं अन्य-अन्य सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक संगठनों की 22 वर्षों की मांग पर मध्य प्रदेश के किसान पुत्र मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा अनुसार तथा केवलारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री राकेश पाल सिंह के संकल्प को पूर्ण करते हुए अंतत: शहीद राजेश राय की प्रतिमा बस स्टैंड खैरा पलारी के शहीद चौक पर लगाए जाने हेतु मध्यप्रदेश शासन द्वारा अनुमति प्रदान की गई है जहां आज राजेश राय की प्रतिमा का अनावरण किया जा रहा है । उक्त कार्यक्रम को पिछले 22 वर्षों से अन्य-अन्य सामाजिक ,धार्मिक एवं राजनैतिक संगठनों द्वारा निरंतर मनाया जाता रहा है।
सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक, संगठनों द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील की गई है
उक्त कार्यक्रम में जिला भाजपा के अलावा विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक, संगठनों द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील की गई है। जिनमें प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे सिवनी एवं उनकी कार्यकारिणी तथा सभी मंडलों के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल, धर्म रक्षा सेना, एकल विद्यालय, खाद बीज कीटनाशक संघ, हैहय क्षत्रिय कलचुरी (कलार) महासभा, क्षत्रिय किरार महासभा, राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ,किसान संघर्ष समिति, सृजन बहुउद्देशीय सामाजिक संस्था इत्यादि प्रमुख है।कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक शहीद राजेश राय शिक्षा प्रसारक एवं सामाजिक संस्था खैरा पलारी द्वारा सिवनी जिले के सभी गणमान्य नागरिकों एवं किसान मजदूरों से उपस्थिति की अपील की गई है ।
राष्ट्र संत दंडी स्वामी करेंगे प्रतिमा का अनावरण एवं प्रमुख रूप से ये रहेंगे मौजूद
उक्त कार्यक्रम में ब्रह्मलीन पूज्य पाद दिपीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी शंकराचार्य सरस्वती जी महाराज के शिष्य एवं शहीद राजेश राय के बाल सखा राष्ट्र संत दंडी स्वामी, महामंडलेश्वर प्रज्ञानानंद जी महाराज के कर कमलों से प्रतिमा का लोकार्पण किया जाएगा जबकि उक्त संपूर्ण कार्यक्रम का नेतृत्व केवलारी विधानसभा के विधायक श्री राकेश पाल सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न होगा।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पहुंचने वालों में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर बिसेन, राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री विनोद गोटिया, राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री प्रदीप जायसवाल, पूर्व सांसद श्रीमती नीता पटेरिया, विधायक क्रमश: श्री मुनमुन राय, देवसिंह सैयाम, पूर्व विधायक श्री नरेश दिवाकर, श्री कमल मर्सकोले, श्री रमेश दुबे, श्रीमती शशि ठाकुर, श्री शिवराज शाह मंडला, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के क्षेत्रीय मंत्री श्री बेटू जी चंदेल, एकल विद्यालय संभागीय प्रमुख डॉ सुनील अग्रवाल, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री वेदसिंह ठाकुर, श्री कीरत सिंह बघेल, श्री सुदर्शन बाझल, श्री प्रेम तिवारी एवं जिला भाजपा तथा मंडल पदाधिकारियों की उपस्थिति के अलावा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक कृषक, मजदूर एवं क्षेत्रीय व्यापारियों की उपस्थिति रहने का अनुमान है।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम 11 से मूर्ति लोकार्पण, ध्वजारोहण, ध्वज प्रणाम, उपस्थित स्वजनों द्वारा माल्यार्पण एवं सामूहिक पुष्पांजलि मंचीय उद्बोधन संस्मरण तत्पश्चात शाम 4 बजे से भोग भंडारा शाम 6 बजे से भारत माता की आरती एवं हनुमान चालीसा पाठ शाम 7 बजे से एक शाम शहीदों के नाम गीत रात्रि 8 बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।