समाज को नशामुक्त कर ही सभ्य समाज का निर्माण किया जा सकता है-नरेश सिंह राजपूत
ह्यूमन ने स्कूली बच्चों को दिलाई नशामुक्ति और सड़क सुरक्षा की शपथ
बरघाट। गोंडवाना समय।
सेक्टर 01 ब्लॉक बरघाट, जिला-सिवनी अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा चयनित नवांकुर संस्था ह्यूमन रिसोर्सेस फेडरेशन द्वारा अपने अधीनस्थ संस्थान एच.आर. इंस्टीट्यूट में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आष्टा के व्यावसायिक शिक्षा के औद्योगिक भ्रमण हेतु आये विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए नशामुक्ति एवं सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी। उन्हें अपने जीवन आत्मनिर्भर बनने के साथ ही रोजगार व स्वरोजगार स्थापित करने का प्रशिक्षण का दिया गया।
विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा का महत्व बताया गया
जिला कलेक्टर राहुल दास फटिंग, पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव, जिला समन्वयक, मध्यदेश जन अभियान परिषद, सौरभ शुक्ला, ब्लॉक समन्वयक श्रीमति शोभना ठाकरे, ह्यूमन रिसोर्सेस फेडरेशन के प्रबंध निदेशक नरेश सिंह राजपूत, प्रबंधक श्रीमति ज्योति सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था अंतर्गत चयनित ग्राम में एवं बरघाट विकासखंड के नशामुक्ति एवं सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी जा रही है। प्रशिक्षण के दौरान मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमों से अवगत कराया गया। इसके साथ ही विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा का महत्व बताया गया।
यातायात नियमों का पालन करने की दी गई जानकारी
संस्था के प्रबंध निदेशक ने सड़क सुरक्षा विषय पर चर्चा कर यातायात नियमों का पालन करने एवं नशा मुक्ति अभियान की जानकारी देते हुये समाज से इस बुराई को दूर करने के लिए समाज को नशामुक्त बनाने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में संस्था परियोजन निदेशक स्वराज टेमरे, कार्यालय प्रमुख सतेंद्र बिसेन, राजेश सदाफल, श्रीमति कविता बनवाले, संस्था समन्वयक अमित गहरवार, आष्टा स्कूल के शिक्षक अमित रहांगडाले, मिथलेश चैहान एवं स्कूली बच्चों की उपस्थिति रही।