पक्षियों कि पनाह गाह बना प्रकृति आक्सीजन झोन
सिवनी। गोंडवाना समय।
सिवनी के ऐतिहासिक दलसागर तालाब के प्राचीन श्री हनुमान घाट से जुड़े परिसर पर सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप अथक प्रयास से सभी दानदाताओं ने जो पौधा उन्हें दिया था आज उनकी देख रेख से पेड़ क रूप ले लिया है। कश्यप ने इस स्थल को प्रकृति आक्सीजन झोन के रूप से विकसित कर रहे है
जिससे इस एरिया में समुचित हरियाली के करण ठंड में प्रवासी पक्षियों के साथ साथ अन्य पक्षियों कि पनाह गाह बन रहा हे जिसे देख राहगीर और स्थानीय नागरिकों में बेहद खुशी व्याप्त कि जा रही हे सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप ने सभी दानदाताओं जिन्होंने उन्हें इस स्थल के लिय? पौधे दान दिया उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है।