दुघर्टना में मौत, गुस्साए अज्ञात लोगों ने बस को किया आग के हवाले
कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत भोमा के समीप दर्दनाक सड़क हादसा
मंडला से सिवनी की ओर जा रही थी नंदन कंपनी की बस
कान्हीवाड़ा। गोंडवाना समय।
सिवनी जिले के कान्हीवाड़ा पुलिस थाना अंतर्गत भोमा के समीप दर्दनाक सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवनी-मंडला राजकीय राजमार्ग पर भोमा के समीप शाम लगभग 5:30 बजे मंडला से सिवनी की ओर जा रही नंदन कंपनी की बस की चपेट में 40 वर्षीय बाइक सवार जगदीश परिहार निवासी माहुलझिर आ गया। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई।
फायर बिग्रेड के आते तक बस पूरी तरह जल चुकी थी
जानकारी लगने के बाद पहुंची पुलिस और परिजनों द्वारा मृतक के शव को मौका स्थल से पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। हादसा होते ही बस का ड्राइवर फरार हो गया। बस में सवार यात्रियों को सकुशल उतारकर अन्य बसों से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। खाली बस घटनास्थल पर ही खड़ी थी। अंधेरा होते ही लगभग 6:30 बजे आक्रोशित अज्ञात लोगों द्वारा द्वारा मौका पाकर उक्त बस को आग के हवाले कर दिया गया। इसके बाद पुन: मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचाया गया। फायर बिग्रेड के आते तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।