दिव्यांगों की सेवा करने पर मुकेश हुए सम्मानित
सिवनी। गोंडवाना समय।
जिला चिकित्सालय सिवनी में कार्यशाला में देवरस सेवा संस्थान अध्यक्ष व सीडब्ल्यूसी सदस्य मुकेश सेन को जिला दिव्यांग अधिकारी एम जी कुशवाहा ने सम्मानित किया। मुकेश सेन ने दिव्यांग विद्यार्थियों व दिव्यांग जनों के लिए सेवा कार्य किया है।
इसके साथ ही दिव्यांग की योजनाओं का लाभ दिलाया एवं दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने में उनका सहयोग किया एवं दिव्यांग विद्यार्थियों को विद्यालय तक पहुंचा कर उनको विद्यालय में प्रवेश दिलाया एवं दिव्यांग जनों की सेवा की इस उत्कृष्ट कार्य के लिए मुकेश सेन को सम्मानित किया गया। मुकेश सेन को सम्मानित किये जाने पर ठा मुकेश सिह, धर्मेंद्र कुमार, रघुवंश पदं्रे, अंकित मर्सकोले, संतोष पांडे, हरवंश यादव, धर्मेंद्र कुमार, विमला बाई, प्रेम उईके, देवकात नायर ने शुभकामनाएं दी है।