कुन्डम को आदिवासी क्षेत्र घोषित कराने के लिये जयस युवा करें शक्ति प्रदर्शन-सतेन्द्र सिंह उरेती
8 जनवरी 2023 को महामहिम राज्यपाल के नाम सौंपेगे ज्ञापन
कुन्डम। गोंडवाना समय।
जयस के प्रदेश संगठन महामंत्री सतेन्द्र सिह उरेती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि 8 जनवरी 2023 को जयस सिहोरा विधानसभा की ओर से दो सूत्रीय मांगो को लेकर शक्ति प्रदर्शन किया जायैगा।
इस संबंध में आज जयस युवाओ द्वारा तहसीलदार कुन्डम को सूचनार्थ जानकारी दी गई। इसके साथ में विगत वर्षों से जयस तहसील कुन्डम को आदिवासी क्षेत्र घोषित कराने की मांग कर रहा है।
नर्मदा दायी तट नहर का पानी 68 ग्राम पंचायतों तक पहुंचाने की मांग
इसके साथ ही नर्मदा तट के दायें नहर का पानी तहसील कुन्डम के 68 ग्राम पंचायतों तक पहुंचे, इसकी मांग कर रहे शासन प्रशासन पर जयस ने आरोप लगाया कि सिहोरा विधानसभा के तहसील कुन्डम पर जनप्रतिनिधियों का सोतेला व्यवहार होता है क्योंकि नर्मदा का पानी नहर के माध्यम से तहसील कुन्डम को स्पर्श करती हुई हजारों कि.मी. जाती है पर 35 कि. मी. निर्माण नहीं हो पा रही है।
इन सब दो सूत्रीय मुद्दो को लेकर शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन एवं महामहिम राज्यपाल म प्र. को ज्ञापन सौपा जायेगा। सूचनार्थ प्रशासन को अवगत कराने अवसर पर सर्वश्री रामकेश परस्ते जिलाध्यक्ष जयस जबलपुर, अनिल परस्ते संभागीय अध्यक्ष जबलपुर, पी एस कुशराम प्रभारी जबलपुर, दया मरकाम पूर्व अध्यक्ष, ज्ञान मरावी प्रभारी, जितेंद्र मरावी तहसील अध्यक्ष, तिवारी उईके सह विधानसभा प्रभारी सिहोरा, गनपत तेकाम उपाध्याक्ष, भानु प्रताप वरकडे जयस प्रदेश सदस्य, राम सिह मरकाम जिला सचिव, साथ में धन्नू सिह कुलस्ते सरपंच ग्राम पंचायत मोहनी एवं जयस कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।