शौकलाल कुलस्ते लखनादौन जनपद पंचायत सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष बने
लखनादौन। गोंडवाना समय।
जनपद पंचायत लखनादौन के सरपंच संघ की बैठक लखनादौन के सिद्व बाबा में सभी सरपंचों की उपस्थिति में हुई।
जिसमें उपस्थित सरपंचों के द्वारा अपने-अपने विचार रखे गये। इस दौरान सरपंचों ने बताया कि उन्हें कई समस्याओं से जूझना पड़ता है। इसके लिये सरपंच संघ के गठन की आवश्यकता महसूस की गई इसलिए सभी सरपंचों की सहमति से सरपंच संघ अध्यक्ष सहित सभी पद निर्विरोध चुने गये।
108 सरपंच मिलकर एक दूसरे का देंगे साथ
जिसमें लखनादौन ब्लॉक अध्यक्ष शौकलाल कुलस्ते को बनाया गया। वहीं उपाध्यक्ष संध्या भारिया, श्रीमती रंजीता मरकाम व श्रीमती संध्या आर्मो, सचिव सतेंद्र उईके, मीडिया प्रभारी श्री बलराम इनबाती, कानूनी सलाहकार फागूलाल आरमोर व श्री मोतीलाल ककोड़िया को सभी सरपंचों की सहमति से समस्त संघ की टीम निर्विरोध चुना गया।
सभी ने सरपंच संघ के नवनियुक्त पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई दिया व सिद्ध बाबा मंदिर पर प्रसाद चढ़ा कर खुशियाँ जाहिर किया। सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष व समस्त संघ के पदाधिकारियों ने अपनी सभी के बीच स्नेह व सभी को बधाई दिया कि हम आपके बीच सभी 108 पंचायत के सरपंचों के समस्या आने पर सभी के लिए खरे उतर कर आपका सहयोग करेंगे ओर हर योजना भी आप तक पहुचाने की कोशिश करेंगे।