Type Here to Get Search Results !

बदनावर जयस की कार्यकारिणी का किया गया विस्तारण

बदनावर जयस की कार्यकारिणी का किया गया विस्तारण

संरक्षक लक्ष्मण महावी एवं मिडीया प्रभारी रविन्द्र मसानिया बने 

बदनावर। गोंडवाना समय। 

आदिवासी समाज के कार्यो के र्प्रति आपकी कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी को देखते हुए आपार हर्ष के साथ सूचित किया जाता है, कि प्रदेश के सबसे बडे सामाजिक संगठन (जयस), आदिवासी समुदाय के वरिष्ठों व सामाजिक सदस्यो की सवार्नुमति एवं जयस अध्यक्ष बदनावर श्री अर्जुन मेडा की सहमति एवं उनके मार्गदर्शन में बदनावर जयस की कार्यकारणी का विस्तारण किया गया है।
                


जिसमें संरक्षक श्री लक्ष्मण जी महावी केलपाडा, कार्यकरणी अध्यक्ष श्री राजकुमार जी चौहान दत्तीगारा, उपाध्यक्ष श्री विजय जी वसुनिया बोरदी, उपाध्यक्ष श्री राधेश्याम जी राठौड गोपालखेडी, उपाध्यक्ष श्री संतोष जी मुनिया मुलथान, उपाध्यक्ष- श्री छगन जी डिंडोर छनगारा, उपाध्यक्ष श्री कृष्णा जी गिरवाल पलवाडा, उपाध्यक्ष श्री दिलीप जी वसुनिया बिडवाल, प्रवक्ता श्री जितेन्द्र जी डावर बोरदा-बोरदी, प्रभारी श्री सहदेव जी देवदा खण्डीगारा, सह प्रभारी- बंटी जी डामर छनगारा, सह प्रभारी श्री दिलीप जी भुरिया भुरियापाडा, मिडीया प्रभारी श्री रविन्द्र जी मसानिया बदनावर, महामंत्री श्री सुरेश जी गामड नाहरखेडा, संगठन मंत्री श्री संजु जी डामर पालीबडोदा, संगठन मंत्री- श्री आदर्श जी खराडी बोराली, प्रचारक- श्री कैलाश जी कटारा बोरदा बिडपाडा, सह मिडीया प्रभारी श्री राकेश जी खराडी बोरदी, आई.टी. सेल सदस्य सांवरिया जी निनामा मुलथान, आई.टी. सेल सदस्य- श्याम जी मकवाना, आई.टी. सेल सदस्य मनोहर जी वसुनिया सकतली, आई.टी. सेल सदस्य- मदन जी भुरिया पुन्यापाडा, आई.टी. सेल सदस्य- कन्हैयालाल जी सोलंकी जाबडा को जिम्मेदारी देते हुए आशा करते है कि आप हमारे समाज के (देवतुल्य) प्रेरणास्वरूप टंट्या भील, राणा पुंजा भील, बिरसा मुण्डा के पद चिन्हों पर चलते हुए आप पदों की गरीमा व सम्मान को बनाए रखते हुए समाज के विकास के लिए संगठन द्वारा दी गई समस्त जिम्मेदारीयों को बखुबी से निभाएगें तथा संगठन की मजबुती में अपना पूर्ण योगदान देगे। आशा है कि आप पुरे मनोयोग से संगठन के नियमों एवं भारत के संविधान का पालन करेगें। तथा आप ऐसा कोई कार्य या घोषणा नही करेगे जिससे आदिवासी समाज व जयस संगठन की छवि एवं संगठन के कार्यकतार्ओं को ठेस पहूंचे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.